नोएडा पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, सेक्टर 44 के एक घर से भारी मात्रा में मिला कैश
गौतम बुद्ध नगर। एक सूचना पर नोएडा पुलिस ने सेक्टर 44 के एक घर में छापेमारी कर 3 करोड़ 70 लाख रुपये कैश पकड़ा है। कैश मिलने पर पुलिस ने आयकर विभाग की टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया। आयकर विभाग की टीम ने देर शाम तक मशीन लगाकर कैश गिना। बत् दें, ये …
गौतम बुद्ध नगर। एक सूचना पर नोएडा पुलिस ने सेक्टर 44 के एक घर में छापेमारी कर 3 करोड़ 70 लाख रुपये कैश पकड़ा है। कैश मिलने पर पुलिस ने आयकर विभाग की टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया। आयकर विभाग की टीम ने देर शाम तक मशीन लगाकर कैश गिना।
बत् दें, ये कैश सेक्टर के एफ ब्लॉक में बने मकान के दूसरे फ्लोर पर एक किरायेदार के पास से बरामद हुए हैं। जिसके घर पर कैश मिला उसने पहले यह दावा किया कि प्रॉपर्टी बेचने पर उसे ये पैसे मिले हैं। हालांकि इससे जुड़े दस्तावेज देर शाम तक नहीं दिखा पाया।
पुलिस की तरफ से आधिकारिक तौर पर दी गई सूचना के मुताबिक यह फ्लोर प्रेम पाल सिंह नागर ने किराये पर लिया हुआ है। नोएडा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विभाग की टीम ने वहां पर पहुंचकर कैश की गिनती की तो यह 3,70,50,000 रुपये थी। कैश को लेकर प्रेम नागर के पास कोई दस्तावेज नहीं था। इसके बाद आयकर विभाग की ओर से आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पढ़ें- UP Elections 2022: आज लखनऊ में अमित शाह यूपी चुनाव के लिए जारी कर सकते हैं बीजेपी का घोषणा पत्र
