हल्द्वानी: गरीबी मिटाने के लिए स्मैक तस्कर बना दर्जी, फिर जो हुआ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। लालच ने एक दर्जी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। गरीबी मिटाने के लिए दर्जी का काम छोड़ कर स्मैक तस्करी में लगे आरोपी को एसओजी और लालकुआं पुलिस ने 26 लाख की स्मैक के साथ धर दबोचा। स्मैक की ये खेप आरोपी लालकुआं और हल्द्वानी में सप्लाई करने आया था। पुलिस …

हल्द्वानी, अमृत विचार। लालच ने एक दर्जी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। गरीबी मिटाने के लिए दर्जी का काम छोड़ कर स्मैक तस्करी में लगे आरोपी को एसओजी और लालकुआं पुलिस ने 26 लाख की स्मैक के साथ धर दबोचा। स्मैक की ये खेप आरोपी लालकुआं और हल्द्वानी में सप्लाई करने आया था।

पुलिस बहुउद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि लालकुआं पुलिस और एसओजी संयुक्त रूप से सुभाष नगर बैरियर के पास चेकिंग कर रही थी, तभी टीम को पैदल आ रहे एक युवक पर शक हुआ। जिसे पुलिस ने रोक लिया और जब तलाशी ली तो उसके कब्जे से 262 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी को टीम ने हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आलिम निवासी मोहल्ला नया गांव थाना मिलक जिला रामपुर बताया है।

एसएसपी ने बताया कि आलिम पेशे से दर्जी है लेकिन धंधा न चलने की वजह से वह आर्थिक तंगी का शिकार हो गया। स्मैक के धंधे में भारी मुनाफे से उसने गरीबी दूर करने की सोची और स्मैक तस्करी के कारोबार में उतर आया। बरामद स्मैक को आलिम रामपुर से लेकर लालकुआं और हल्द्वानी में बेचने के लिए लाया था। बरामद स्मैक की कीमत करीब 26 लाख रूपए बताई जा रही है। आरोपी को दबोचने वाली टीम को डीआईजी डॉ. निलेश आनन्द भरणे ने 10 हजार व एसएसपी पंकज भट्ट ने पांच हजार इनाम देने की घोषणा की है।

खुलासे के दौरान एसपी सिटी हरबंस सिंह, एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चन्द्र, सीओ लालकुआं शांतनु पाराशर मौजूद रहे।

संबंधित समाचार