रायबरेली: पुलिस रिमांड में बैंक अधिकारी की हत्या के मुख्य आरोपी ने कबूला जुर्म

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। बैंक ऑफ बड़ौदा डीह के सहायक प्रबंधक जय प्रकाश पाल की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी से पूरे घटनाक्रम को लेकर पूछताछ की। पुलिस अधिकारियों की मानें तो पूछताछ में मुख्य आरोपी ने कुबूल किया है कि बैंक अफसर लगातार अपना …

रायबरेली। बैंक ऑफ बड़ौदा डीह के सहायक प्रबंधक जय प्रकाश पाल की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी से पूरे घटनाक्रम को लेकर पूछताछ की। पुलिस अधिकारियों की मानें तो पूछताछ में मुख्य आरोपी ने कुबूल किया है कि बैंक अफसर लगातार अपना पैसा मांग रहा था।

दबाव बढ़ने पर उसने शूटरों के जरिए बैंक अफसर की हत्या कराई थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शारदा नहर के पास से 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया। कानपुर जिले के चकेरी थाना क्षेत्र के भवानी नगर देहली सुजानपुर गांव निवासी एवं बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा डीह में तैनात सहायक प्रबंधक जय प्रकाश पाल की 11 जनवरी की रात गोली मारकर कर दी गई थी।

पढ़ें- UP Election 2022: फूट-फूट कर रोए BSP प्रत्याशी इलियास अंसारी, कहा- फाजिलनगर की धरती से स्वामी प्रसाद मौर्य को भगाकर ही दम लूंगा

इस मामले में पुलिस ने मिल एरिया थाना क्षेत्र के आईटीआई कॉलोनी निवासी आकाश सिंह उर्फ सनी सिंह, सलोन कोतवाली क्षेत्र के दरसवां गांव निवासी दयाराम पासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि घटना के मुख्य आरोपी नगीना सिंह ने तीन फरवरी को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। मिल एरिया थानेदार विनय कुमार सिंह के नगीना सिंह को रिमांड पर लिया गया।

पूछताछ में नगीना ने बताया कि बैंक अफसर ने लखनऊ में जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए उसे 45 लाख रुपये दिए थे। पूरा पैसा खर्च हो गया था। बैंक अफसर जमीन की रजिस्ट्री कराने और जमीन की रजिस्ट्री न होने पर पैसा वापस मांग रहा था। इसी वजह से बैंक अफसर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और शूटरों के जरिये उसकी हत्या करा दी।

थानेदार ने बताया कि नगीना ने कुबूला है कि घटना में उसने एक कार का इस्तेमाल किया था। पुलिस अब कार बरामद करने का प्रयास कर रही है।

पढ़ें- UP Election 2022: फूट-फूट कर रोए BSP प्रत्याशी इलियास अंसारी, कहा- फाजिलनगर की धरती से स्वामी प्रसाद मौर्य को भगाकर ही दम लूंगा

संबंधित समाचार