लखनऊ: फर्जी दस्तावेज तैयार कर चोरी की कारें बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। इंदिरा नगर पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर शुक्रवार को फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर कारों को बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पिकनिक स्पॉट रोड से गिरोह के मुख्य अभियुक्त राजीव नगर निवासी मनीष कुमार राजपूत को गिरफ्तार किया है। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने 6 कीमती कारें …

लखनऊ। इंदिरा नगर पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर शुक्रवार को फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर कारों को बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पिकनिक स्पॉट रोड से गिरोह के मुख्य अभियुक्त राजीव नगर निवासी मनीष कुमार राजपूत को गिरफ्तार किया है। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने 6 कीमती कारें भी बरामद की हैं।

पुलिस ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर गाड़ियों को बेचा जा रहा है। गुप्त सूचना मिली कि गिरोह का मुख्य अभियुक्त खुर्रम नगर से पिकनिक स्पॉट रोड की तरफ बीएमडब्ल्यू कार लेकर आ रहा है। अभियुक्त को पकड़ने के लिए गाड़ियां लगाकर रास्ते को अवरुद्ध किया गया। इतने में अभियुक्त तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू से आता दिखा। पुलिस को देखकर वह तेजी से मुड़ने लगा तो कार के आगे पुलिस बोलेरो लगाकर उसे पकड़ लिया गया।

जब मनीष से गाड़ी के पेपर मांगे गये तो उसने हरियाणा नंबर की गाड़ी के दस्तावेज दिये, जबकि कार पर दिल्ली की नंबर प्लेट लगी हुई थी। जानकारी लेने पर पता चला कि उक्त गाड़ी चोरी की है। दबाव देने पर मनीष ने बताया कि जंगल में उसे पांच अन्य कारें भी छिपा रखी हैं, जिन्हें वह आज रात शहर से बाहर बेचने वाला था।

रजिस्ट्रेशन व चेचिस नंबर बदलकर तैयार करते थे फर्जी दस्तावेज

मनीष ने बताया कि वह और उसके साथी दूसरे राज्यों से चोरी की महंगी कारें लेकर आते थे। फिर उनके रजिस्ट्रेशन और चेचिस नंबर बदलकर फर्जी रजिस्ट्रेशन पेपर तैयार करते थे। इस काम में हमीरपुर का रहने वाले सोहन गुप्ता समेत अन्य लोग मदद करते थे।

फर्जी दस्तावेज तैयार कर कारें बेचने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जंगल में छिपाई गई कुल 6 कीमती कारें भी बरामद की गई हैं। ये लोग चेचिस और रजिस्ट्रेशन नंबर से छेड़छाड़ कर फर्जी दस्तावेज बनाकर कारें बेचते थे। पकड़े गये अभियुक्त से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है…प्राची सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त, उत्तरी लखनऊ।

संबंधित समाचार