हल्द्वानी: पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय, बादल छाने से बढ़ गई ठंड

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी/भवाली/ नैनीताल, अमृत विचार। पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल छाए हुए हैं। सोमवार को हल्की बारिश होने का अनुमान है। हालांकि मंगलवार को मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा। इस बार मौसम बदल रहा है। रविवार को फिर से बादल छा गए हैं। …

हल्द्वानी/भवाली/ नैनीताल, अमृत विचार। पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल छाए हुए हैं। सोमवार को हल्की बारिश होने का अनुमान है। हालांकि मंगलवार को मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा।

इस बार मौसम बदल रहा है। रविवार को फिर से बादल छा गए हैं। हल्द्वानी में ठंड भी बढ़ गई हैं। हालांकि बूंदाबांदी नहीं हुई है। अगर बारिश होती है तो एक बार फिर से ठंड बढ़ जाएगी। हल्द्वानी में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस किया गया। इधर, पहाड़ों पर मौसम परिवर्तन हुआ है।

पिछले दिनों बारिश और हल्की बर्फबारी के बाद रविवार को मौसम ने फिर से करवट बदली है। इससे जिले के पहाड़ी इलाकों में बारिश की संभावना है। जिले के नैनीताल, भवाली, मुक्तेश्वर, धानाचूली आदि इलाकों में सुबह चटख धूप खिली, लेकिन दोपहर बाद इन इलाकों में कोहरा और बादल छाए रहे। इससे इन इलाकों में शाम के वक्त कड़ाके की ठंड हुई।

ठंड के चलते बाजारों में भी भीड़भाड़ कम देखने को मिली। जिले के धानाचूली, वर्मा टॉप, गागर आदि इलाकों में अब भी बर्फ जमी हुई है। इससे इन इलाकों में कड़ाके की ठंड जारी है। गागर, तल्ला मल्ला रामगड़ आदि इलाकों में बर्फ के बाद पाला गिरने से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

संबंधित समाचार