लखनऊ: 1.11 करोड़ की हेरोइन के साथ तीन अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए रविवार को मऊ जिले के कस्बा दोहरीघाट पुलिस बूथ के समीप छापेमारी करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन अभियुक्तों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। मौके पर पुलिस ने गिरोह के पास दो अलग-अलग पैकेट में एक करोड़ 11 लाख …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए रविवार को मऊ जिले के कस्बा दोहरीघाट पुलिस बूथ के समीप छापेमारी करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन अभियुक्तों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
मौके पर पुलिस ने गिरोह के पास दो अलग-अलग पैकेट में एक करोड़ 11 लाख रुपये मूल्य का कुल 1.110 किलो हेरोइन और पांच लाख मूल्य का 1.035 किलो चरस बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में गोरखपुर के बड़हलगंज थानांतर्गत कटूलशाह शिवाला कस्बा निवासी गिरोह सरगना धर्मेंद्र गौड़ व नई हनुमानगढ़ी कस्बा निवासी लाल बिहारी मोदनवाल और मध्य प्रदेश के मंदौर के गरोठ थाना क्षेत्र का रहने वाला घनश्याम माली शामिल है। तीनों स्कॉर्पियो कार में हेरोइन और चरस लेकर मध्य प्रदेश से बलिया व मऊ होते हुए गोरखपुर जा रहे थे।
गिरोह के सरगना धर्मेंद्र गौड़ ने बताया कि वह बड़हलगंज निवासी गोपाल सेठ के साथ मिलकर मादक पदार्थों की तस्करी करता है। गोपाल को गांजा तस्करी मामले में जून 2021 को ही जेल भेजा जा चुका है। इसके बाद से वह गिरोह के शेष लोगों के साथ मिलकर तस्करी कर रहा था।
इससे पूर्व भी वह बाराबंकी टिकरा गांव निवासी मुर्तजा नामक युवक से हेरोइन व मार्फिन की खेप लेकर गोरखपुर व आसपास के जिलों में सप्लाई कर चुका है। वहीं चरस का स्टॉक बलिया के सिकंदरपुर का रहने वाला मिश्रा नामक युवक लेकर आता है।
यह भी पढ़ें: सपा ने गुंडागर्दी, दंगा और अपराध को दिया बढ़ावा, बीजेपी राज में यूपी स्थापित कर रहा कीर्तिमान: डॉ. महेंद्र
