बरेली: मतदान के चलते बाजार बंद, चाय- पानी को तरसे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। मतदान के दिन सोमवार को सुबह से ही शहर में सन्नाटा पसरा रहा। मतदान केंद्रों के आसपास, बाजार सहित गली- मोहल्लों में भी दुकानें बंद रही। इस कारण लोगों को चाय, पानी, रोजमर्रा व अन्य सामानों के लिए भी परेशान होते रहे। शहर क्षेत्र में बड़ा बाजार, प्रेमनगर, बारादरी, मॉडल टाउन, कोहाड़ापीर आदि …

बरेली,अमृत विचार। मतदान के दिन सोमवार को सुबह से ही शहर में सन्नाटा पसरा रहा। मतदान केंद्रों के आसपास, बाजार सहित गली- मोहल्लों में भी दुकानें बंद रही। इस कारण लोगों को चाय, पानी, रोजमर्रा व अन्य सामानों के लिए भी परेशान होते रहे। शहर क्षेत्र में बड़ा बाजार, प्रेमनगर, बारादरी, मॉडल टाउन, कोहाड़ापीर आदि क्षेत्रों में प्रतिष्ठानों के बंद होने के कारण अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ा। कुछ एक बाजारों में खुली दुकानों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस के जवानों ने बंद करा दिया।

सुबह से मतदान के कारण बाजार नहीं खुले। इस कारण मतदान केंद्रों के आसपास ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मी व अन्य कर्मचारियों को जरूरत के सामान के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आसपास के क्षेत्रों से मतदान के लिए पहुंचे लोग भी चाय पीने का ठिकाना ढूंढते रहे।

हालांकि कुछ जगहों पर पुलिस की नजर से छिप कर दुकानें खोली गई। जहां लोगों का सामान लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आम जनता की उमडती भीड़ देख दुकानदारों ने सिर्फ आधे शटर ही खोले। मतदान के दौरान मेडिकल स्टोर खुले रहे। ताकि दवा के लिए जरूरतमंदों को परेशान न होना पड़े।

ये भी पढ़ें-

बरेली: बहन का रिश्ता तय होने से पहले भाई की उठी अर्थी, बहन और बेटी की हालत गंभीर

संबंधित समाचार