बरेली: रामगंगा नहाने गया युवक तैरने के चक्कर में डूबा, अभी तक नहीं लगा कोई सुराग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार को पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए गए एक ही परिवार के कई लोगों में से एक युवक रामगंगा के तेज बहाव में ढूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों से तलाश भी कराई मगर उसका कोई सुराग नहीं मिला। करीब तीन घंटे तक गोताखोर …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार को पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए गए एक ही परिवार के कई लोगों में से एक युवक रामगंगा के तेज बहाव में ढूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों से तलाश भी कराई मगर उसका कोई सुराग नहीं मिला। करीब तीन घंटे तक गोताखोर रामगंगा के तेज बाहव में युवक को ढूंढते रहे। मगर अभी तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। उधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

तैरने के चक्कर में चले गए गहरे पानी में
दरअसल, सिरौली के केसरपुर गांव का रहने वाले खूबकरन अपने परिवार के साथ कैलाश गिरि मणिघाट पर स्नान करने के लिए गए थे। परिवार वालों के मुताबिक खूबकरन का 22 वर्षीय बेटा भरतलाल अपने चहेरे तहेरे भाईयों के साथ नहा रहा था। इसी बीच उन सभी ने योजना बनाई की वह तैर कर आते है। तैरने के चक्कर में खूबकरन का बेटा भरतलाल गहरे पानी में चला गया। जिसके बाद वह अचानक से गहरे पानी में डूब गया। साथ में तैरने गए भाईयों ने उसे काफी रोकने की कोशिश की मगर उसका एकदम से कुछ पता नहीं लगा।

तीन घंटों से गोताखोर भी ढूंढ रहे
इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने भी करीब तीन घंटों तक तलाशा मगर अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। हालांकि युवक की तलाश अभी भी जारी है।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: मौसम का चढ़ने लगा पारा, फरवरी के आखिरी सप्ताह में 25 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

 

संबंधित समाचार