उत्तराखंड में हटाया गया नाइट कर्फ्यू, शासन से जारी हुए आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में बुधवार रात्रि से नाइट कर्फ्यू हटा दिया गया है। वर्तमान में कोविड संक्रमण के मामलों में कमी देखते हुए शासन की ओर से यह फैसला गया है। इसके तहत जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्पा, सैलून, सभा आदि गतिविधियां कोविड प्रोटोकॉल की गाइडलाइन के तहत अपनी क्षमता के साथ खुलेंगे। …

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में बुधवार रात्रि से नाइट कर्फ्यू हटा दिया गया है। वर्तमान में कोविड संक्रमण के मामलों में कमी देखते हुए शासन की ओर से यह फैसला गया है। इसके तहत जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्पा, सैलून, सभा आदि गतिविधियां कोविड प्रोटोकॉल की गाइडलाइन के तहत अपनी क्षमता के साथ खुलेंगे।

फिलहाल राजनीतिक रैलियों, धरना प्रदर्शन पर 28 फरवरी तक रोक रहेगी। वहीं स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क 28 फरवरी तक बंद रहेंगे। खेल संस्थान, स्टेडियम खिलाड़ियों की क्षमता के साथ खोले जाएंगे। सचिव शैलेश बगोली ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किए।

पढ़ें आदेश–

संबंधित समाचार