हल्द्वानी: विकास भगत को व्हाट्सएप कॉल पर दी जान से मारने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कालाढूंगी से भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत के चुनाव में साथ देने पर विकास भगत और साथियों को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। इस मामले में मुखानी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। मामले को लेकर बुधवार को विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने एसएसपी पंकज भट्ट से मिलकर …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कालाढूंगी से भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत के चुनाव में साथ देने पर विकास भगत और साथियों को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। इस मामले में मुखानी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
मामले को लेकर बुधवार को विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने एसएसपी पंकज भट्ट से मिलकर शिकायत की। उन्होंने बताया कि रात करीब पौने नौ बजे उन्हें व्हाट्सएप पर कॉल आई।

कॉल करने वाले उन्हें, पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन निगलटिया व भाजपा के सह मीडिया प्रभारी रवि कुरिया को भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत का चुनाव में समर्थन करने पर जान से मारने की धमकी दी और गाली गलौज की। मुखानी पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उल्लेखनीय है कि विकास भगत कालाढूंगी से भाजपा प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के बेटे हैं। साथ ही वह अपने पिता के साथ राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहते हैं। बीते मतदान से पूर्व से लाखन निगलटिया, रवि कुरिया और विकास भगत ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार में सक्रिय भूमिका निभाई थी।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज