Russia Ukraine War: यूक्रेन का दावा- हमने मार गिराए रूस के 800 सैनिक, 30 टैंक और 7 जासूसी एयरक्राफ्ट भी कर दिए ध्वस्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

यूक्रेन। यूक्रेन के उप रक्षा मंत्री हन्ना मलयार ने शुक्रवार को बताया कि 25 फरवरी की सुबह 3 बजे तक दुश्मन को बहुत नुकसान हुआ है। मलयार के अनुसार अब तक यूक्रेन ने रूस के 7 विमान यूनिट, 6 हेलीकॉप्टर यूनिट, 30 से ज्यादा टैंक यूनिट और 130 बीबीएम यूनिट को ध्वस्त कर दिया है। …

यूक्रेन। यूक्रेन के उप रक्षा मंत्री हन्ना मलयार ने शुक्रवार को बताया कि 25 फरवरी की सुबह 3 बजे तक दुश्मन को बहुत नुकसान हुआ है। मलयार के अनुसार अब तक यूक्रेन ने रूस के 7 विमान यूनिट, 6 हेलीकॉप्टर यूनिट, 30 से ज्यादा टैंक यूनिट और 130 बीबीएम यूनिट को ध्वस्त कर दिया है। इसके अलावा दावा किया गया है कि 800 रूसी सैनिक मारे गए हैं।

ये भी पढ़े-

Russia Ukraine War: यूक्रेन की राजधानी कीव में धमाकों की सुनाई दीं आवाजें, जंग में अब तक यूक्रेन के 137 लोगों की मौत

संबंधित समाचार