Russia-Ukraine War: एयरस्पेस बंद, हर जगह धमाकों की गूंज, जानिए यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वतन वापसी का एग्जिट प्लान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। यूक्रेन और रूस के युद्ध का आज दूसरा दिन है। अब तक यूक्रेन के 137 लोग मिसाइल और बम धमाकों में मार दिए गए। रूस के भी कई विमान ध्वस्तहो गए। युद्ध के दौरान यूक्रेन ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उसने रूस के 800 सैनिकों, 7 विमान, 6 हेलीकॉप्टर और 130 …

नई दिल्ली। यूक्रेन और रूस के युद्ध का आज दूसरा दिन है। अब तक यूक्रेन के 137 लोग मिसाइल और बम धमाकों में मार दिए गए। रूस के भी कई विमान ध्वस्तहो गए। युद्ध के दौरान यूक्रेन ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उसने रूस के 800 सैनिकों, 7 विमान, 6 हेलीकॉप्टर और 130 बख्तरबंद गाड़ियों को खत्म कर उन्हे करारा जबाव दिया है।

वहीं दूसरी तरफ रूस भी यूक्रेन के 83 सैन्य ठिकाने तबाह करने का दावा कर रहा है।इस बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने की कवायद लगातार जारी है। प्रधानमंत्री मोदी ने CCS बैठक के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से करीब 20 मिनट तक फोन काल पर बात करी है।

युद्ध रोकने की अपील और बातचीत से मामला हल करने के अलावा भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने पर भी लंबी चर्चा हुई है। फिलहाल भारतीय छात्रों की जान बचाने के लिए उन्हे तहखानों और बॉम्ब शेल्टर्स में शरण दी गई है।

क्या है भारतीयों को यूक्रेन से निकालने का प्लान
पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच गुरुवार देर शाम जो बातचीत हुई है, उसका एक सकारात्मक नतीजा ये जरूर निकला है कि पुतिन प्रशासन भारतीय छात्रों को यूक्रेन से निकालने में मदद करेगा। भारत सरकार भी अपने तरीके से छात्रों के रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है। इसके लिए सरकार ने प्लान बी पर काम करना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें-

Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे बरेली के छात्र, जान बचाने के सड़कों पर भाग रहे, न फ्लाइट मिल रही न कोई राहत, एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला वो भी रूस के कब्जे में है

संबंधित समाचार