हीरो इलेक्ट्रिक ने नए मॉडल से उठाया पर्दा, अगली तिमाही में होगी पेश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। हीरो इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को घरेलू बाजार के लिए एक नए दोपहिया मॉडल हीरो एडी का अनावरण किया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल करना आसान है और यह कम दूरी की यात्रा के लिए आदर्श है। हीरो एडी फाइंड माई बाइक, बड़े बूट स्पेस और रिवर्स मोड …

नई दिल्ली। हीरो इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को घरेलू बाजार के लिए एक नए दोपहिया मॉडल हीरो एडी का अनावरण किया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल करना आसान है और यह कम दूरी की यात्रा के लिए आदर्श है। हीरो एडी फाइंड माई बाइक, बड़े बूट स्पेस और रिवर्स मोड जैसी सुविधाओं से लैस है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की पेशकश दो रंगों – पीला और हल्का नीला, में की गई है और इसके लिए किसी लाइसेंस या पंजीकरण की जरूरत नहीं होगी।

हीरो इलेक्ट्रिक इस गाड़ी को अगली तिमाही में पेश करने की योजना बना रही है। हीरो इलेक्ट्रिक के प्रबंध निदेशक नवीन मुंजाल ने कहा कि, हम हीरो में अपने आगामी उत्पाद हीरो एडी की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। कंपनी को विश्वास है कि हीरो एडी एक आदर्श वैकल्पिक गतिशीलता विकल्प बनेगी।

 इसे भी पढ़ें-

अमूल के बाद गोवर्धन का दूध भी हुआ महंगा, मदर डेयरी भी बढ़ा सकती है कीमत

 

संबंधित समाचार