मथुरा: महिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर पर लगा ताला, दर्द से तड़पती रही गर्भवती

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मथुरा। जिले के महिला अस्पताल का हाल बेहाल है। यहां मानवीय संवेदना की कोई कीमत नहीं है। यहां के आपरेशन थियेटर में पिछले चार घंटे तक ताला लगा रहा, जिससे एक गर्भवती महिला घंटों दर्द से तड़पती रही। इसके बाद जब परिजनों ने काफी दौड़भाग की तब जाकर आपरेशन थियेटर का ताला खोला गया, इसके …

मथुरा। जिले के महिला अस्पताल का हाल बेहाल है। यहां मानवीय संवेदना की कोई कीमत नहीं है। यहां के आपरेशन थियेटर में पिछले चार घंटे तक ताला लगा रहा, जिससे एक गर्भवती महिला घंटों दर्द से तड़पती रही। इसके बाद जब परिजनों ने काफी दौड़भाग की तब जाकर आपरेशन थियेटर का ताला खोला गया, इसके बाद हुए आपरेशन में गर्भवती महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।

बता दें कि बरसाना के रहने वाले राहुल अपनी पत्नी रीना की डिलीवरी करवाने महिला अस्पताल आए थे। यहां के ओटी की जिम्मेदारी संभाल रहीं महिला कर्मचारी यहां से गायब थीं। वहीं सीएमएस भी किसी काम से बाहर गई थीं। उनकी जिम्मेदारी दूसरे लेडी डॉक्टर संभाल रही थीं।

वहीं जब काफी देर हो गई तो पति राहुल ने इसकी शिकायत सीएमओ से की। इसके बाद ओटी का दरवाजा खुला और गर्भवती महिला का आपरेशन किया गया। महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है। वहीं मामले पर जानकारी देते हुए सीएमओ ने कहा कि आपरेशने में देरी की खबर मिली है। लापरवाह कर्मचारियों को नोटिस दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: बड़े पर्दे पर जोड़ी जमाते नजर आएंगे अर्जुन रामपाल और दिलजीत दोसांझ, फैंस फिल्म का बेसब्री से कर रहे इंतजार

संबंधित समाचार