पीलीभीत: चोरी में पकड़े गए बेटे की कोतवाली पहुंची मां ने कर दी पिटाई
पीलीभीत, अमृत विचार। साइकिल चोरी करते वक्त भीड़ के हत्थे चढ़े युवक से कोतवाली मिलने पहुंची उसकी मां ने अचानक पिटाई कर दी। यह देख पुलिसकर्मी दंग रह गए और फिर महिला पुलिस बुलाकर मां-बहन को हटाया। साइकिल स्वामी से मिली तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। न्यूरिया थाना …
पीलीभीत, अमृत विचार। साइकिल चोरी करते वक्त भीड़ के हत्थे चढ़े युवक से कोतवाली मिलने पहुंची उसकी मां ने अचानक पिटाई कर दी। यह देख पुलिसकर्मी दंग रह गए और फिर महिला पुलिस बुलाकर मां-बहन को हटाया। साइकिल स्वामी से मिली तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
न्यूरिया थाना क्षेत्र के पंडरी गांव निवासी उमाशंकर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह जिला अस्पताल में माली का काम करता है। गुरुवार को साइकिल से काम पर जिला अस्पताल गए थे। पार्क के पास साइकिल खड़ी कर दी और काम पर चले गए। इस बीच मोहल्ला बशीर खां निवासी फैजान वहां पहुंचा और साइकिल चोरी कर जाने लगा। साइकिल चोरी कर ले जाते वक्त पीड़ित की नजर पड़ी तो शोर मचाया। इसके बाद अन्य लोग भी जमा हो गए और पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया।
इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई। इसके बाद पुलिस साइकिल स्वामी की तहरीर पर कार्रवाई में जुटी हुई थी। बेटे के पकड़े जाने की खबर मिलने पर मां और बहन कोतवाली पहुंच गए। बेटे से मिलने की इच्छा जताई तो पुलिस ने भी जाने दिया। बातचीत करते हुए अचानक मां ने चोरी के आरोप में पकड़े गए बेटे की पिटाई कर दी। ये देख पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। महिला सिपाही को बुलाया गया और फिर आरोपी की मां और बहन को हटाया जा सका।
इसके बाद आरोपी के परिजन बेटे को झूठा फंसाने की बात कहते हुए वादी के बारे में जानकारी करने में जुटे रहे। कोतवाल हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि साइकिल चोरी के आरोप में युवक को वादी ने ही पब्लिक की मदद से पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया था। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
इसे भी पढ़ें-
पीलीभीत: अबैध संबंध के शक में दोस्त ने की थी बरेली के करन की हत्या
