बरेली: खंगाले सीसीटीवी कैमरे, नवजात को फेंकने वाले का नहीं लगा सुराग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

 बरेली,अमृत विचार। सेटेलाइट के पास नवजात को झाड़ियों में फेंकने वालों के बारे में पता लगाने के लिए पुलिस ने सेटेलाइट और वहां से होकर जाने वाले हर मार्ग के सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। इसके बावजूद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। वहीं पुलिस ने ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा चालकों से भी पूछताछ करते …

 बरेली,अमृत विचार। सेटेलाइट के पास नवजात को झाड़ियों में फेंकने वालों के बारे में पता लगाने के लिए पुलिस ने सेटेलाइट और वहां से होकर जाने वाले हर मार्ग के सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। इसके बावजूद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। वहीं पुलिस ने ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा चालकों से भी पूछताछ करते हुए आरपी का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

सेटेलाइट पुल के पूर्वी छोर पर सड़क किनारे मौजूद झाड़ियों में गुरुवार को एक नवजात पड़ी मिली थी। वहां से होकर गुजर रहे एक ई-रिक्शा चालक ने नवजात के रोने की आवाज सुनकर रिक्शा रोका और यूपी 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंचे पीआरवी कर्मी हेड कांस्टेबल संजीव कुमार, महिला कांस्टेबल विनीता व अंजू और चालक धर्मेंद्र ने नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।

चालकों से बातचीत के दौरान कुछ एक चालकों पर पुलिस को शक हुआ तो उनसे सख्ती से पूछताछ की गई। बारादरी इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि सेटेलाइट व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से छानबीन की जा रही है।

बच्ची की हालत में हो रहा सुधार

महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि गुरुवार को बच्ची सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। तुरंत बच्ची के शरीर का तापमान सामान्य करने के लिए रेडियंट वार्मर में रखा गया। हालांकि अब उसकी हालत में सुधार है। बताया कि उसका वजन भी सामान्य से काफी कम है। अभी तक अस्पताल में कोई नवजात के बारे में पूछताछ या उसकी हालत के बारे में जानकारी करने नहीं पहुंचा है।

ये भी पढ़ें-

संबंधित समाचार