रुद्रपुर: दवा बनाने वाली कंपनी से 32 लाख रुपये ले उड़े चोर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। पंतनगर थाना क्षेत्र के सिडकुल की टूलब्रोस फॉर्मूलेशन कंपनी में देर रात चोरों ने 32 लाख रुपये का कैश चुरा लिया। चोर फैक्ट्री के पिछले गेट से अंदर घुसे और ऑफिस में रखी अलमारी को गैस कटर से काटकर कैश निकाल लिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए …

रुद्रपुर, अमृत विचार। पंतनगर थाना क्षेत्र के सिडकुल की टूलब्रोस फॉर्मूलेशन कंपनी में देर रात चोरों ने 32 लाख रुपये का कैश चुरा लिया। चोर फैक्ट्री के पिछले गेट से अंदर घुसे और ऑफिस में रखी अलमारी को गैस कटर से काटकर कैश निकाल लिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरे कैमरे खंगाले।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब दो बजे कुछ लोग फैक्ट्री के पिछले गेट से फैक्ट्री के अंदर दाखिल हुए और उन्होंने गैस कटर से दरवाजों को काटा। इस दौरान उन्होंने फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी फुटेज के तारों को भी काट दिया। जिससे वह सीसीटीवी कैमरे में कैद न हो सके। उसके बाद उन्होंने फैक्ट्री के अंदर बने ऑफिस में अलमारी में रखे करीबन 32 लाख रुपए कैश पर हाथ साफ कर लिया। कैश चुराने के लिए चोरों ने अलमारी को गैस कटर की मदद से काटा।

वहीं सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए है। साथ ही पूछताछ के लिए कुछ संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है। सीओ पंतनगर अमित कुमार ने बताया कि चोरों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगा दी गयी है। साथ ही आसपास के चालू सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।

संबंधित समाचार