कानपुर: पांच लाख रुपये से भरी तिजोरी उठा ले गया चोर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
कानपुर। कानपुर जिले के गोविद नगर स्थित एक मिठाई की दुकान से चोर ने पूरी तिजोरी पार कर दी। दुकान में घुसने के बाद पहले उसने तिजोरी तोड़ने का प्रयास किया। उसे तोड़ने में असफल रहने पर वह उसे उठाकर रवाना हो गया। उसमें करीब पांच लाख रुपये और जरूरी कागजात थे। दुकान में लगे सीसीटीवी …
कानपुर। कानपुर जिले के गोविद नगर स्थित एक मिठाई की दुकान से चोर ने पूरी तिजोरी पार कर दी। दुकान में घुसने के बाद पहले उसने तिजोरी तोड़ने का प्रयास किया। उसे तोड़ने में असफल रहने पर वह उसे उठाकर रवाना हो गया। उसमें करीब पांच लाख रुपये और जरूरी कागजात थे। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। यूचना पर एसीपी गोविद नगर विकास पांडेय और थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।
गोविद नगर डी ब्लॉक निवासी मालिक मिश्रा के घर में ग्राउंड फ्लोर पर मिठाई की दुकान है। परिवार पहली मंजिल में रहता है। बेटे विशाल मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार देर रात दुकान के शटर में लगे दो ताले तोड़कर चोर अंदर घुस गया। उसने तिजोरी का लॉक खोलने का प्रयास खूब प्रयास किया। असफल रहने पर वह तिजोरी उठाकर ले गया।
सुबह शटर के ताले टूटे देख दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे देखने पर पता चला कि चोर रात 2:36 बजे अंदर आया था और 2:46 बजे तिजोरी लेकर बाहर निकला। सड़क पर आवाजाही देखकर उसने तिजोरी दुकान के बाहर रख दी। रात में 3:56 बजे वह तिजोरी लेकर भाग गया। घटना की सूचना कंट्रोल रूम पर दी गई। मौके पर एसीपी गोविद नगर थाने की फोर्स के साथ पहुंचे। विशाल के अनुसार तिजोरी में करीब पांच लाख रुपये और जरूरी कागजात थे। पीड़ित ने गोविद नगर थाने में तहरीर दी है।
तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चोरी करते हुए एक युवक की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में मिली है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है… विकास पांडेय, एसीपी गोविद नगर।
