मुरादाबाद : भट्टे पर मिट्टी लाते समय ट्रैक्टर पलटा, किशोर की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद/कुंदरकी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के एक भट्टे पर ट्रैक्टर से मिट्टी डाल रहे किशोर की मौत हो गई। चर्चा है कि ट्रैक्टर पलटने से उसकी मौत हुई है। परिजनों ने घटना की सूचना देर से देने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने घटना से अनभिज्ञता जताई है, लेकिन क्षेत्रीय लोगों का कहना है …

मुरादाबाद/कुंदरकी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के एक भट्टे पर ट्रैक्टर से मिट्टी डाल रहे किशोर की मौत हो गई। चर्चा है कि ट्रैक्टर पलटने से उसकी मौत हुई है। परिजनों ने घटना की सूचना देर से देने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने घटना से अनभिज्ञता जताई है, लेकिन क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि भट्टा मालिक व मृतक के परिजनों में समझौते के प्रयास चल रहे हैं।

क्षेत्र के चांदपूर्व मंगला गांव निवासी 16 वर्षीय किशोर अभिकाष उर्फ गोलू पुत्र पान सिंह जैतपुर पट्टी गांव के निकट मदन मुंशी के भट्टे पर अपने ट्रैक्टर से मिट्टी डालने का काम करता था। रविवार की रात भी वह अन्य लोगों के साथ काम पर था। बताया कि काम करते समय गहरे गड्ढे में ट्रैक्टर पलट गया और उसके नीचे दबकर किशोर की मौत हो गई। परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो उनमें कोहराम मच गया।

मौके पर पहुंचकर वह शव घर ले आया। उन्होंने बताया कि घटना रात करीब ढ़ाई बजे की है, लेकिन उन्हें सूचना काफी देर से दी गई। मृतक कक्षा नौ का विद्यार्थी था।परिवार में मां, दो बहन और एक भाई है। मृतक गांव के स्कूल में कक्षा नौ का विद्यार्थी था और ट्रैक्टर चलाकर परिवार चलाने में मदद करता था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले में परिजनों ने शिकायत नहीं की है। चर्चा है कि भट्टा स्वामी से समझौते के प्रयास चल रहे हैं।

इससे पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
उक्त भट्टे पर रविवार की रात हुई किशोरी की मौत की घटना पहली नहीं है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि इससे पहले भी कई मौत हो चुकी हैं। कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका हुआ मिला था। इसके अलावा एक व्यक्ति की करंट से मौत हो गई थी। जिसके बाद से इस भट्टे पर यह तीसरा मामला हुआ है। इस बारे में जब भट्टा मालिक से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन बंद था।

घटना पुलिस की जानकारी में नहीं है। अगर घटना घटित हुई है और पीड़ित की ओर से तहरीर दी जाती है, तो कार्रवाई की जाएगी।– देश दीपक सिंह, सीओ कुंदरकी

ये भी पढ़ें:- लखनऊ से तीन रूटों पर सौ की गति से चलेंगी ट्रेनें, डीआएम ने रेलवे बोर्ड को भेजी अंतिम रिपोर्ट

संबंधित समाचार