WI vs ENG : जाक क्रॉली-जो रूट की दमदार बल्लेबाजी, इंग्लैंड ने ली 153 रन की बढ़त
सेंट जोंस। जाक क्रॉली और जो रूट के बीच 193 रन की अटूट साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में 153 रन की बढत बना ली। सलामी बल्लेबाज क्रॉली और कप्तान रूट इंग्लैंड को चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर दूसरी पारी में एक विकेट पर 217 रन …
सेंट जोंस। जाक क्रॉली और जो रूट के बीच 193 रन की अटूट साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में 153 रन की बढत बना ली। सलामी बल्लेबाज क्रॉली और कप्तान रूट इंग्लैंड को चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर दूसरी पारी में एक विकेट पर 217 रन पर ले गए।
Another rain shower brings an end to play in Antigua ☔#WTC23 | #WIvENG | https://t.co/hWo8YtVanH pic.twitter.com/abmhe6jR4n
— ICC (@ICC) March 11, 2022
वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 375 रन बनाकर 64 रन की बढत ली थी। इंग्लैंड की दूसरी पारी में एलेक्स लीस को तेज गेंदबाज केमार रोच ने दूसरी बार आउट किया। वह पहली पारी में चार रन बनाने के बाद दूसरी पारी में छह रन ही बना सके। क्रॉली खाता खोले बिना ही पहले ओवर में रोच का शिकार हो गए थे लेकिन डीआरएस के बाद फैसला बदल दिया गया। इसके बाद क्रॉली ने कोई मौका नहीं दिया और बेदाग पारी खेली।
Tough going for the West Indies bowlers as England build a lead.
? Zak Crawley 79*
? Joe Root 55*#WTC23 | #WIvENG | https://t.co/71mXRNwEon pic.twitter.com/nXfuXuE0Jh— ICC (@ICC) March 11, 2022
भारी बारिश और खराब मौसम के कारण इंग्लैंड की 64वीं पारी में खेल रोकना पड़ा । क्रॉली ने सपाट पिच पर 200 गेंद में 16 चौकों की मदद से नाबाद 117 रन बनाये । दूसरे छोर पर रूट 158 गेंद में 84 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup : भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रन से हराया, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर का शानदार शतक
