मणिपुर में जदयू, एनपीएफ ने भाजपा को समर्थन देने का किया फैसला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

इंफाल। मणिपुर में जनता दल (यूनाइटेड) और नगा पीपुल्स फ्रंट(एनपीएफ) ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को समर्थन देने का निर्णय लिया है। मणिपुर विधानसभा में भाजपा के 32 सदस्य हैँ और उसके पास पूर्ण बहुमत है। वहीं जद(यू) के छह और एनपीएफ पांच सदस्य हैं। इससे पहले जद (यू) के पार्टी विधायकों ने सर्वसम्मति से खुमुचम …

इंफाल। मणिपुर में जनता दल (यूनाइटेड) और नगा पीपुल्स फ्रंट(एनपीएफ) ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को समर्थन देने का निर्णय लिया है। मणिपुर विधानसभा में भाजपा के 32 सदस्य हैँ और उसके पास पूर्ण बहुमत है। वहीं जद(यू) के छह और एनपीएफ पांच सदस्य हैं। इससे पहले जद (यू) के पार्टी विधायकों ने सर्वसम्मति से खुमुचम जॉयकिसन सिंह को जद (यू) के विधायक दल का नेता चुना है। मणिपुर प्रदेश जद(यू) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राज्य के लोगों के हित में पार्टी ने सरकार के गठन में भाजपा को समर्थन देने का फैसला किया है।

बयान में कहा गया है कि जद (यू) ने भाजपा से पार्टी को मिले जनादेश का सम्मान करने और मणिपुर के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने की अपील की। एनपीएफ ने कहा है कि पिछली सरकार में सहयोगी होने के कारण पार्टी को इस बार कुछ अच्छे विभागों की उम्मीद है। निर्दलीय विधायक निशिकांत ने भी भाजपा को समर्थन दिया है।

इसे भी पढ़ें-

जालौर में एक युवक की गोली मारकर हत्या

 

संबंधित समाचार