हल्द्वानी: गेहूं खरीद के लिए बनाए गए 191 क्रय केंद्र

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रण विभाग ने गेहूं खरीद की तैयारियां पूरी कर ली हैं। क्रय केंद्र बनाने से लेकर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आदि के इंतजाम किए गए हैं। किसानों को नए नियमों के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। आरएफसी हरबीर सिंह ने बताया कि गेहूं खरीद की तैयारियां की जा रही …

हल्द्वानी, अमृत विचार। क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रण विभाग ने गेहूं खरीद की तैयारियां पूरी कर ली हैं। क्रय केंद्र बनाने से लेकर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आदि के इंतजाम किए गए हैं। किसानों को नए नियमों के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है।

आरएफसी हरबीर सिंह ने बताया कि गेहूं खरीद की तैयारियां की जा रही है। गेहूं क्रय करने के लिए जिले में 191 क्रय केंद्र बनाए गए हैं, जहां तुलाई के बाद खरीद की जाएगी। इस बार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति कुंतल रखा गया है।  नई सरकार के गठन के बाद उम्मीद है कि किसानों के लिए बोनस की व्यवस्था की जाएगी हालांकि यह पूरी तरह से सरकार पर निर्भर होगा।

उन्होंने बताया कि अब किसानों को गेहूं बिक्री के लिए भूलेख पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पोर्टल में रजिस्ट्रेशन से काश्तकार की जमीन, बुआई का रकबा और पैदावार का पता चलेगा। इससे भविष्य की नीतियों के लिए भी डाटा तैयार होगा। साथ ही उप्र के किसानों का उत्तराखंड में फलस बेचने की धांधली से भी निजात मिलेगी। उन्होंने बताय कि धान खरीद का लक्ष्य पूरा किया जा रहा है।