लखनऊ: कहीं चलती बस में लगी आग, तो कहीं धू-धूकर करके जली दुकान, हर ओर मची रही अफरातफरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। कहीं चलती बस में अचानक से आग लग गई, तो कहीं दुकान जलने लगी व बिजली का पोल आग उगलने लगा। गोमती नगर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक ही दिन में आग की तीन दुर्घटनाएं हुईं। गनीमत रही कि जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सुरक्षित …

लखनऊ। कहीं चलती बस में अचानक से आग लग गई, तो कहीं दुकान जलने लगी व बिजली का पोल आग उगलने लगा। गोमती नगर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक ही दिन में आग की तीन दुर्घटनाएं हुईं। गनीमत रही कि जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

सुरक्षित उतर गए यात्री वरना ना जाने क्या होता

फन रिपब्लिक मॉल के समीप सुबह करीब 11 बजे गोण्डा से चारबाग आ रही यूपीएसआरटीसी की बस (यूपी 15 एटी 7279) में अचानक से शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। बस में दर्जनों यात्री सवार थे। चालक ने तत्काल गाड़ी को मेन रोड पर ही रोककर कंडक्टर की मदद से सभी यात्रियों को उतारा। सूचना मिलने पर गोमती नगर फायर स्टेशन से एफएसओ सुशील यादव सुबह 11:16 बजे एक दमकल लेकर पहुंचे।

हजरतगंज कोतवाली से भी एक दमकल बुलाया गया। करीब सवा घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर 12:30 बजे आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया और बस को क्रेन की मदद से रोड से हटवाया गया। इस दौरान सड़क पर लोगों का हुजूम लग गया और काफी देर तक जाम के कारण आवागमन बाधित रहा।

एलपीजी रिसाव से जीवन प्लाजा में चाइनीज फूड दुकान में लगी आग

होसड़िया चौक के समीप जीवन प्लाजा में शाम करीब चार बजे एक चाईनीज फूड की दुकान में एलपीजी का रिसाव होने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें आसपास की दुकानों तक पहुंचने लगीं। आसपास के दुकानदार व ग्राहक दुकान छोड़कर भाग निकले। दुकान के मालिक बस्ती जिला निवासी शैलेश ने तत्काल गोमती नगर फायर स्टेशन को सूचित किया।

मौके पर शाम 4:48 बजे दो दमकल पहुंचीं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शाम 5:45 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। शैलेश ने बताया कि कारीगर कढ़ाई में खाना बना रहा था। इसी दौरान एलपीजी सिलेंडर की पाइप कढ़ाई से गल गई और गैस का रिसाव होने लगा। जिससे आग लग गई। मामले में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि दुकान का करीब 60-70 हजार का सामान जलकर खाक हो गया। पर अगर कहीं एलपीजी सिलेंडर फट जाता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

शॉर्ट सर्किट से बिजली खंभे में लगी आग

विरामखंड में सेक्टर-5 में एक बिजली पोल में शॉर्ट सर्किट के कारण सुबह करीब 9 बजे आग लग गई। देखते ही देखते पोल से तार टूट कर गिर गए और आग बढ़ने लगी। सूचना मिलने गोमती नगर फायर स्टेशन से एक दमकल पहुंचा। बिजली सप्लाई कटवाकर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। हालांकि घटना के कारण क्षेत्र में काफी देर तक बिजली गुल रही।

यह भी पढ़ें; पीलीभीत: एफएसडीए टीम ने निभाई औपचारिकता, रसगुल्ला और सरसों के तेल का लिया नमूना

संबंधित समाचार