रायबरेली: रोडवेज संविदा कर्मचारियों ने चार घंटे रोका काम, यात्री हुए परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। रोडवेज के संविदा कर्मचारियों के बीच आपसी विवाद में एआरएम द्वारा बस चालक को तलब करने को लेकर बस चालक आक्रोशित हो गए। बुधवार प्रातः उन्होंने हड़ताल कर दी। जिससे चार घटें बस सेवा प्रभावित रही। बवाल का मूल कारण नियमित और संविदा कर्मचारियों के बीच हुए विवाद है। कुछ दिन पहले एक संविदा …

रायबरेली। रोडवेज के संविदा कर्मचारियों के बीच आपसी विवाद में एआरएम द्वारा बस चालक को तलब करने को लेकर बस चालक आक्रोशित हो गए। बुधवार प्रातः उन्होंने हड़ताल कर दी। जिससे चार घटें बस सेवा प्रभावित रही।

बवाल का मूल कारण नियमित और संविदा कर्मचारियों के बीच हुए विवाद है। कुछ दिन पहले एक संविदा बस चालक ने बस की मरम्मत विभाग में पहुंचकर मैकेनिक से विवाद किया था। इस मामले में एआरएम ने चालक को तलब किया था और मरम्मत स्थल पर किसी भी चालक के जाने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद बस चालक अक्रोशित हो गए।

बस चालकों का आरोप है कि एआरएम पक्षपात कर रहें है और संविदा कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यौहार करते हैं। मंगलवार की शाम को संविदा कर्मचारियों ने बैठक करके हड़ताल करने का ऐलान कर दिया। उसके बाद बुधवार की प्रातः चार बजे सभी कर्मचारियों ने बसों को खड़ा कर दिया और डिपो में हंगामा करने लगे। करीब चार घंटे तक बस स्टेशन के आसपास हंगामा चलता रहा।

बुधवार दिन में करीब आठ बजे एआरएम अक्षय कुमार मौके पर पहुंचे और अक्रोशित कर्मचारियों को समझा बुझाकर शांत किया। उसके बाद बस सेवा बहाल हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में यात्री बस स्टेशन पर परेशान हाल इधर उधर भटकते रहे। एआरएम अक्षय कुमार ने बताया कि कर्मचारियों में आपसी विवाद था। जिसको समझा बुझाकर शांत कर दिया गया है।

यह भी पढ़े-मैडम! मम्मी मुझे पिचकारी नहीं दिला रहीं, अब मैं होली कैसे खेलूंगा

संबंधित समाचार