यूपी में बड़ा सियासी उलटफेर, बीजेपी में हो सकती है ओपी राजभर की वापसी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद रोज नई बातें सामने आ रहे हैं। एक बार फिर उत्तर प्रदेश में बड़े सियासी उलटफेर की अटकलें तेज हो गईं हैं। अखिलेश यादव को एक बार फिर तगड़ा झटका लग सकता है,बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश राजभर की बीजेपी गठबंधन में वापसी …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद रोज नई बातें सामने आ रहे हैं। एक बार फिर उत्तर प्रदेश में बड़े सियासी उलटफेर की अटकलें तेज हो गईं हैं। अखिलेश यादव को एक बार फिर तगड़ा झटका लग सकता है,बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश राजभर की बीजेपी गठबंधन में वापसी हो सकती है। इसके पीछे की वजह होली के दिन गृहमंत्री अमित शाह से ओमप्रकाश राजभर की मुलाकात बताई जा रही है।

दरअसल, होली के दिन यानी कि शुक्रवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सियासी पारा बढ़ा दिया।  हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। 2022 का विधानसभा चुनाव ओपी राजभर ने अखिलेश यादव के साथ मिलकर लड़ा था। लेकिन अखिलेश यादव तथा ओमप्रकाश राजभर मिलकर भी उत्तर प्रदेश में सरकार नहीं बना पाए और अब जब उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है,ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह से ओमप्रकाश राजभर की मुलाकात के अलग मायने लगाए जा रहे हैं।

जानकार तो यहां तक कहते हैं कि इस मुलाकात के बाद हो सकता है कि ओपी राजभर बीजेपी की नई सरकार में एक बार फिर शामिल हो जांए। दिल्ली मे गृहमंत्री अमित शाह से ओपी राजभर की मुलाकात करीब 1 घंटे तक चली, इस दौरान बीजेपी के नेता भी मौजूद रहे।

आपको बता दें कि ओपी राजभर ने साल 2017 का विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था, लेकिन कुछ समय बाद वह भाजपा से अलग हो गए। साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मिलकर चुनाव लड़ा। लेकिन बहुमत नहीं हासिल कर पाए।

 

पढ़ें- बहराइच: अनियंत्रित बाइक सवारों की डूबकर हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार