हल्की भूख को Cheese Maggi से करें कम, घर पर इस तरह झटपट बनाएं स्ट्रीट स्टाइल चीज मैगी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। आज-कल भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास खाने का भी टाइम नहीं रहता है। ऐसे में आप अपनी भूख मिटाने के लिए इंस्टेंट नूडल्स सबसे बेस्ट ऑप्शन है। और तो और लोगों को ये काफी पसंद भी आता है। इसकी सबसे नदी वजह है कि यह बहुत जल्दी बन जाता है। इंस्टेंट …

लखनऊ। आज-कल भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास खाने का भी टाइम नहीं रहता है। ऐसे में आप अपनी भूख मिटाने के लिए इंस्टेंट नूडल्स सबसे बेस्ट ऑप्शन है। और तो और लोगों को ये काफी पसंद भी आता है। इसकी सबसे नदी वजह है कि यह बहुत जल्दी बन जाता है। इंस्टेंट नूडल्स या मैगी खाने में काफी टेस्टी होती है और इसे बनाना भी बहुत इजी है।

आज आपको बताते हैं चीज मैगी की रेसिपी, जिसके खाकर आपकी भूख चुटकी में खत्म हो जाएगी। इसे बनाने के लिए मैगी में मसालों, वेजिटेबल्स के साथ चीज और मक्खन भी एड कर सकते है।

चीज मैगी बनाने के लिए जरूरी ये चीजें

2 पैकेट मैगी
1 टमाटर
1/2 शिमला मिर्च
3-4 हरी मिर्च
1 टी स्पून गरम मसाला
1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
1 टेबल स्पून मक्खन
2 क्यूब्स चीज

चीज मैगी बनाने की विधि

-एक पैन में मक्खन गर्म करें और उसमें प्याज, शिमला मिर्च और हरी मिर्च डालकर अच्छे से फ्राई करें।
-इसके बाद इसमें टमाटर डालकर अच्छे से पकाएं।
-वहीं दूसरी तरफ एक बर्तन में गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर और पहले से उबले हुए नूडल्स को मिक्स कर लें।
-सब्जियों के मिश्रण को तेल छोड़ने तक पकाएं।
-इसमें 2 कप पानी डालें और उसमें नूडल्स डाल दें।
-2 से 3 मिनट के लिए नूडल्स को पकाएं।
-लास्ट में कद्दूकस किया हुआ चीज डालें और 30 सेकंड के लिए ढक्कन बंद कर दें और रेडी है आपकी गर्मागर्म टेस्टी मैग्गी।

पढ़ें-विश्व जल दिवस 2022: वर्षा जल संरक्षण करने वाले परिवारों को पानी के बिल में 10 फीसदी छूट देने की उठी मांग

संबंधित समाचार