बलिया: लोगों को पसंद आई द कश्मीर फाइल्स, लगाए वंदे मातरम के नारे
बलिया। जिले के नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने लोगों के देखने के लिए थियेटर में द कश्मीर फाइल्स फिल्म का इंतजाम किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में आम दर्शक द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के लिए इकट्ठा हुए। इस मौके पर इस दौरान पूरा शो हाउस फुल रहा। फिल्म देखने के बाद …
बलिया। जिले के नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने लोगों के देखने के लिए थियेटर में द कश्मीर फाइल्स फिल्म का इंतजाम किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में आम दर्शक द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के लिए इकट्ठा हुए। इस मौके पर इस दौरान पूरा शो हाउस फुल रहा। फिल्म देखने के बाद लोगों ने वंदे मातरम के नारे लगाए और कहा कि ये फिल्म कश्मीर घाटी की वास्तविक्ता को दिखाती है। लोगों ने कहा कि वो लोग अभी तक इस सच से अंजान थे जिसे कई सालों तक छुपा कर रखा गया। इस दौरान लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष की तारीफ की और उनके प्रयासों को सराहा।
यह भी पढ़ें: सुप्रिया सुले ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- हर महीने चुनाव करा लिये जाएं तो महंगाई नहीं बढ़ेगी
