गौतम बुद्ध नगर: किशोरी को अगवा करके दुष्कर्म करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार
गौतम बुद्ध नगर। जिले के सेक्टर 142 थानाक्षेत्र में किशोरी को किडनैप करके उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के साथ साथ उसके पास से पीड़िता को भी बरामद कर लिया है। बता दें कि 19 मार्च को एक किशोरी संदिग्ध हालातों में लापता हो गई थी, जिसके …
गौतम बुद्ध नगर। जिले के सेक्टर 142 थानाक्षेत्र में किशोरी को किडनैप करके उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के साथ साथ उसके पास से पीड़िता को भी बरामद कर लिया है। बता दें कि 19 मार्च को एक किशोरी संदिग्ध हालातों में लापता हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने उसकी काफी तलाश की और जब वो नहीं मिली तो पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। परिजनों ने एक युवक रंजीत पर किशोरी को भगाने और दुष्कर्म का आरोप लगाया था।
वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपित रंजीत को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पीड़ित किशोरी को भी बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस ने किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा है और युवक को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: तेज प्रताप ने की लालू प्रसाद यादव को जेल से रिहा करने की मांग
