प्रतापगढ़: नाबालिग लड़की को भगाने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़। जिले के थाना कोहड़ौर के परिसर से पुलिस हिरासत से फरार हुए आरोपी युवक को पुलिस ने सुलतानपुर जिले में गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्राधिकारी नगर अभय पांडेय ने गुरूवार को बताया कि नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में थाने की पुलिस कल यानी बुधवार की शाम को शिवम को पकड़कर लड़की के …
प्रतापगढ़। जिले के थाना कोहड़ौर के परिसर से पुलिस हिरासत से फरार हुए आरोपी युवक को पुलिस ने सुलतानपुर जिले में गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्राधिकारी नगर अभय पांडेय ने गुरूवार को बताया कि नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में थाने की पुलिस कल यानी बुधवार की शाम को शिवम को पकड़कर लड़की के साथ थाने पर लायी थी।
उसे पूछ ताछ के लिए थाने के बरामदे में महिला हेल्प डेस्क के पास बैठाया गया था। देर रात में वह थाने से फरार हो गया था। थाना कोहड़ौर के सराय रजयी गाँव निवासी युवक को आज सुल्तानपुर जिले के पयागी पुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है।
पढ़ें- लखनऊ पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, शुरू हुई विधायक दल की बैठक
