बहराइच: पांच साल से फरार ईनामी अपराधी को पुलिस ने पकड़ा, दुष्कर्म और पास्को एक्ट का था वांछित
बहराइच। राम गांव पुलिस ने हाइवे के निकट से 25 हजार के ईनामी अपराधी को पकड़ कर जेल भेज दिया है। वह पांच साल से पुलिस की पकड़ से दूर था। उसके विरुद्ध दुष्कर्म के साथ पास्को एक्ट का मुकदमा दर्ज है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में राम गांव के थानाध्यक्ष अरुण कुमार …
बहराइच। राम गांव पुलिस ने हाइवे के निकट से 25 हजार के ईनामी अपराधी को पकड़ कर जेल भेज दिया है। वह पांच साल से पुलिस की पकड़ से दूर था। उसके विरुद्ध दुष्कर्म के साथ पास्को एक्ट का मुकदमा दर्ज है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में राम गांव के थानाध्यक्ष अरुण कुमार त्रिगुणायक की अगुवाई में टीम ने अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया।
एएसपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि राजापुर माफी गांव निवासी प्रकाश उर्फ जुगनू पुत्र दुखीराम के विरुद्ध अपहरण, दुष्कर्म और पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज था। वह पुलिस की पकड़ से दूर था। जिस पर उसके विरुद्ध 25 हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की गई थी।
फिर भी वह पांच वर्ष से पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था। बुधवार को उसके हाइवे के निकट मौजूद होने की सूचना मिली। इस पर थानाध्यक्ष के साथ चौकी इंचार्ज शशि प्रताप सिंह, गौरव समेत अन्य ने घेरकर पकड़ लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इनामी अपराधी को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें; जौनपुर: सपा उम्मीदवार के हॉस्पिटल पर बुलडोजर तैनात, गेट पर अतिक्रमण का नोटिस भी चस्पा
