लखनऊ: विधानसभा चुनाव 2022 में BSP की हार का कारण जानने में जुटीं मायावती

लखनऊ: विधानसभा चुनाव 2022 में BSP की हार का कारण जानने में जुटीं मायावती

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सभी 403 सीट पर प्रत्याशी उतारने के बाद भी बहुजन समाज पार्टी सिर्फ एक ही सीट जीत पाई। बहुजन समाज पार्टी के चुनाव में मात्र एक विधानसभा सीट तक सिमटने को लेकर राजनीति के बड़े पंडित भी काफी हैरान हैं। प्रत्याशियों के हार का कारण जानने के लिए मायावती …

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सभी 403 सीट पर प्रत्याशी उतारने के बाद भी बहुजन समाज पार्टी सिर्फ एक ही सीट जीत पाई। बहुजन समाज पार्टी के चुनाव में मात्र एक विधानसभा सीट तक सिमटने को लेकर राजनीति के बड़े पंडित भी काफी हैरान हैं। प्रत्याशियों के हार का कारण जानने के लिए मायावती ने सभी प्रत्याशियों के साथ रविवार को पार्टी के सभी प्रमुख पदाधिकारियों को भी तलब किया है।

403 विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशी उतारने वाली बसपा को सिर्फ बलिया की रसड़ा सीट पर ही जीत मिली है। बसपा विधायक दल के नेता रहे उमाशंकर सिंह ने रसड़ा से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की।

बसपा प्रमुख मायावती लखनऊ में पार्टी के राज्य मुख्यालय में प्रत्याशियों की हार के कारणों की समीक्षा करेंगी। इसी कारण उन्होंने बसपा से चुनाव लड़े सभी प्रत्याशी व पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है।

पार्टी के खराब प्रदर्शन के कारणों की समीक्षा करने के लिए बसपा प्रमुख मायावती ने बैठक में न केवल एक जीते विधायक बल्कि 402 हारे प्रत्याशियों और पार्टी पदाधिकारियों को भी बुलाया है। इतने खराब प्रदर्शन के पीछे तमाम कारण है। कारणों की समीक्षा करने के साथ ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी को नए सिरे से खड़े करने को लेकर मायावती ने रविवार को बसपा प्रदेश मुख्यालय में यह बैठक बुलाई है।

मायावती सभी प्रत्याशियों के साथ ही पार्टी संगठन के पदाधिकारियों से बसपा प्रमुख हार के कारणों के संबंध में गहरा फीडबैक भी लेंगी।

पढ़ें- Russia-Ukraine War : रूस के निशाने पर अब यूक्रेन का पूर्वी हिस्सा, ल्वीव समेत कई इलाकों पर बमबारी जारी

ताजा समाचार

जम्मू-कश्मीर: पुलिसकर्मी ने सहकर्मी की गोली मारकर हत्या करने के बाद की आत्महत्या
Lucknow University के छात्रों को मुफ्त का खाना पड़ा भारीः छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन, आरोपी छात्रों के घर चस्पा नोटिस का किया विरोध
Gujarat: हिरासत में यातना देने मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को कोर्ट ने किया बरी, जानें पूरा मामला
Bareilly: सरकारी जमीनों पर कब्जा करने पर फंसे बिल्डर समेत 7 लोग, FIR दर्ज
बहराइच-गोंडा मार्ग पर खड़ी डंपर में पीछे से भिड़ा बाइक सवार, मौत
भारतीय पादरी जॉर्ज कूवाकड को पोप फ्रांसिस ने बनाया कार्डिनल, पीएम मोदी ने बताया गर्व का पल