नागिन 6 में हुई रश्मि देसाई की एंट्री, लाल नागिन के अवतार में एक्ट्रेस ने दिखाया ग्लैमर
मुंबई। एकता कपूर का पॉपुलर टीवी शो नागिन 6 में हमेशा नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। अब शो में नई नागिन की इंट्री हो गई हैं, जी हां वो और कोई नहीं रश्मि देसाई ही है। शो में रश्मि नेगेटिग रोल यानी लाल नागिन की भूमिका में दिखेंगी। जो काफी जहरीली है। रश्मि देसाई …
मुंबई। एकता कपूर का पॉपुलर टीवी शो नागिन 6 में हमेशा नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। अब शो में नई नागिन की इंट्री हो गई हैं, जी हां वो और कोई नहीं रश्मि देसाई ही है। शो में रश्मि नेगेटिग रोल यानी लाल नागिन की भूमिका में दिखेंगी। जो काफी जहरीली है।
रश्मि देसाई ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाल नागिन के अवतार में कुछ फोटो शेयर की हैं।

फोटो में एक्ट्रेस का बोल्ड और सेक्सी लुक देखने को मिल रहा हैं।

नागिन के अवतार में रश्मि लग बला की खूबसूरत रही हैं।

एक्ट्रेस की इन दमदार फोटो पर फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। फैंस उन्हें अभी तक की सबसे हॉट नागिन बताते हुए नजर आ रहे हैं।

नागिन 6 में अब लाल नागिन और शेष नागिन के बीच टक्कर देखने को मिलने वाली है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर रश्मि के 5।1 मिलियन फॉलोवर्स हैं, जो उन्हें बेहद चाहते हैं।

पढ़ें-राष्ट्र निर्माण के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए सामूहिक प्रयासों की जरुरत: पीएम मोदी
