बहराइच: शादी के मंडप में पहली पत्नी ने किया हंगामा, रुका निकाह, दुल्हे को कोतवाली लेकर गई पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। जिले के कोतवाली नगर के मोहल्ला खत्रीपुरा में रविवार को बलरामपुर से बारात आई। इसकी भनक लगते ही पहली पत्नी पुलिस को लेकर पहुंच गई। कोतवाली नगर की पुलिस दूल्हे थाने लेकर चली आई। दूल्हे का निकाह नहीं हो सका है। बहराइच के रिसिया निवासी चांदनी बनो उर्फ आयशा का विवाह बलरामपुर निवासी मोहम्मद …

बहराइच। जिले के कोतवाली नगर के मोहल्ला खत्रीपुरा में रविवार को बलरामपुर से बारात आई। इसकी भनक लगते ही पहली पत्नी पुलिस को लेकर पहुंच गई। कोतवाली नगर की पुलिस दूल्हे थाने लेकर चली आई। दूल्हे का निकाह नहीं हो सका है। बहराइच के रिसिया निवासी चांदनी बनो उर्फ आयशा का विवाह बलरामपुर निवासी मोहम्मद साबिर उर्फ मोनू से 16 दिसंबर 2017 में हुआ था।

विवाह के बाद से पत्नी और पति के बीच सबकुछ ठीक न होने के चलते दोनों के बीच 2019 में विवाद हो गया। मामला दीवानी न्यायालय बहराइच में चल रहा है। इसके बाद भी युवक की दूसरी शादी कोतवाली नगर के खत्रीपुरा मोहल्ला निवासी युवती से तय हो गया। तय कार्यक्रम के मुताबिक रविवार को बलरामपुर से दूल्हा बारात लेकर बहराइच पहुंच गया। इसकी जानकारी पहली पत्नी को हो गई।

महिला पुलिस के साथ शादी के मंडप में पहुंच गई। महिला ने दूसरी शादी को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। कोतवाल राजेश कुमार ने निकाह रुकवा दिया। इसके बाद पुलिस दूल्हे को लेकर कोतवाली आ गई। दूल्हे की दूसरी शादी नहीं हो सकी। मालूम हो कि वर्ष 2019 से कोर्ट में मामला चल रहा है। कोतवाल ने बताया कि 30 मार्च को फैसला आना है।

फैसले से पहले शादी का किया विरोध

कोतवाल राजेश कुमार ने बताया कि बारात लेकर आए युवक की पहली पत्नी कोर्ट के फैसले से पहले दूसरी शादी का विरोध कर रही है। ऐसे में शादी रुकवा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-बरेली: परिचालकों को बचाने में लगे रोडवेज के अधिकारी

संबंधित समाचार