कन्नौज: नील गाय से टकराकर बाइक सवार की मौत, परिजनों में कोहराम
कन्नौज। सौरिख रोड पर लालकपुर गांव के सामने नील गाय से टकराकर एक बाइक सवार की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव अटिया के रहने वाले सुखराम सिंह पुत्र श्री राम शाक्य गांव में परचून की दुकान का संचालन कर परिवार का भरण-पोषण करते थे । रविवार …
कन्नौज। सौरिख रोड पर लालकपुर गांव के सामने नील गाय से टकराकर एक बाइक सवार की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव अटिया के रहने वाले सुखराम सिंह पुत्र श्री राम शाक्य गांव में परचून की दुकान का संचालन कर परिवार का भरण-पोषण करते थे ।
रविवार की सुबह वह बाइक से रम्पुरा गांव जा रहे थे तभी लालकपुर गांव के सामने नील गाय से बाइक टकरा गई । इसमें बाइक सवार घायल हो गया था ।परिजन हालत गम्भीर होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज ले गये, वहां मौत हो गई ।देर रात शव के गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मचा गया।
यह भी पढ़ें:-बरेली: गांवों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने लिए होंगी प्रतियोगिताएं
