बरेली: बीडीए ने बिचपुरी में ढहाया हरिओम जूनियर हाईस्कूल, अवैध कब्जा कर बनाया गया था

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण इन दिनों बिचपुरी में तेजी से अपनी जमीन को कब्जा मुक्त कराने में लगा हुआ है। पहले तमाम मकानों को ढहा कर बीडीए ने अपनी जमीन खाली कराई। अब मंगलवार को बीडीए ने बिचपुरी में अवैध जमीन पर बना हुआ हरिओम हाई स्कूल को ढहा दिया है। बीडीए के …

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण इन दिनों बिचपुरी में तेजी से अपनी जमीन को कब्जा मुक्त कराने में लगा हुआ है। पहले तमाम मकानों को ढहा कर बीडीए ने अपनी जमीन खाली कराई। अब मंगलवार को बीडीए ने बिचपुरी में अवैध जमीन पर बना हुआ हरिओम हाई स्कूल को ढहा दिया है। बीडीए के मुताबिक इस जमीन की कीमत करीब 17.50 करोड़ की है।

6150 वर्ग मीटर में था अवैध कब्जा
दरअसल, बीडीए के मुताबिक रामगंगा नगर आवासीय योजना के सेक्टर-03 में हरिओम मौर्य ने प्राधिकरण की लगभग 6150.00 वर्ग मी0 जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कराया था। जिसे बीडीए की टीम ने ध्वस्त कर दिया। इसी के साथ अन्य अवैध निर्माणों को भी ध्वस्त किया गया। इस प्रकार बरेली विकास प्राधिकरण की लगभग 6570 वर्ग मी0 जमीन को बीडीए ने मंगलवार को कब्जा मुक्त कराया। जिसकी कीमत लगभग रूपये 17.50 करोड़ है।

कार्रवाई के समय यह लोग रहे मौजूद
बीडीए की तरफ से कार्रवाई के समय अधिशासी अभियन्ता, आशु मित्तल, सहायक अभियन्ता, प्रमोद कुमार गुप्ता, आरके चौधरी, अनिल कुमार, समेत थाना बिथरी चैनपुर का पुलिस बल एवं पीएसी बल तैनात रहा।

इसे भी पढ़ें-

बरेली से इंदौर को जाने वाली एक्स्प्रेस में फिर शुरू हुई बेडरोल की सुविधा, कोरोना काल में इसे किया गया था बंद

 

संबंधित समाचार