छात्र-छात्राएं भारतीय संस्कृति का करें संरक्षण: डॉ. वेद प्रकाश
बहराइच। लखनऊ रोड स्थित संजीवनी कॉलेज ऑफ एजूकेशन एंड फिजिकल एजूकेशन कीर्तनपुर में बी.एड. विभाग की ओर से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय भारतीय सांस्कृतिक विरासत रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के मुख्य अधीक्षक अजीत प्रताप सिंह रहे। सेमिनार में बीएड के छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। …
बहराइच। लखनऊ रोड स्थित संजीवनी कॉलेज ऑफ एजूकेशन एंड फिजिकल एजूकेशन कीर्तनपुर में बी.एड. विभाग की ओर से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय भारतीय सांस्कृतिक विरासत रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के मुख्य अधीक्षक अजीत प्रताप सिंह रहे। सेमिनार में बीएड के छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सेमिनार का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वन्दना के साथ हुआ।
सेमिनार की निर्देशिका राजकुमारी त्रिपाठी ने भारतीय सांस्कृतिक विरासत के महत्व एवं विशेषताओं पर प्रकाश डाला। बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश ने भारतीय संस्कृति के रहन-सहन एवं मूल्यों का आधुनिक जीवन में आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज विकास की अंधाधुंध दौड़ में इस बात पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है कि छात्र एवं छात्राऐ भारतीय संस्कृति का संरक्षण करते हुए आने वाली पीढ़ी को हस्तांतरित करने में सक्षम बने।
मुख्य अतिथि अजीत प्रताप सिंह ने भी भारतीय संस्कृति पर अपने विचार प्रस्तुत किए। सेमिनार में बीएड विभाग के प्रवक्ता साधना सिंह, शिप्रा श्रीवास्तव,दीप्ति सिंह, राजेंद्र प्रसाद निषाद आदि मौजूद रहे। बीएड छात्र शिवम वर्मा, खुर्शीद आलम अंसारी, सूरज पाण्डेय, प्राची तिवारी, सुनिधि गर्ग, प्रज्ञा निगम, जोया फातिमा, हरिकेश, चन्द्र प्रकाश, सुशील रावत, छवी शुक्ला, अर्चना, मनी राम, अर्पिता सिंह, माधुरी शुक्ला, अम्बरीश श्रीवास्तव ने भी सेमिनार विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।
सेमिनार के प्रश्नकाल के दौरान प्रतिभागियों अम्बरीश श्रीवास्तव, अर्पिता सिंह, सुनिधि गर्ग ने काफी प्रभावशाली ढंग से प्रश्नो के उत्तर दिए। कार्यक्रम का संचालन शिवानी दास गुप्ता तथा शिवाजी मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मी शुक्ला एवं शिवानी शुक्ला ने की। राष्ट्रगान के साथ सेमिनार का समापन किया गया।
यह भी पढ़ें:-बरेली: कच्छा-बनियान में आए 5 डकैत, परिवार को बंधक बनाकर लाखों पर किया हाथ साफ
