नैनीताल: केएमवीएन ने मुक्तेश्वर, गरमपानी, रानीखेत और रुद्रपुर में तलाशी पेट्रोल पंप लगाने को जगह
दीपिका नेगी, अमृत विचार, नैनीताल। कुमाऊं में पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) नई शुरुआत कर रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में पेट्रोल डीजल की समस्या खत्म करने के लिये चार पंप खोले जाएंगे, जहां पेट्रोल और डीजल दोनों की ही सुविधायें मिलेंगी। इसके लिए रुद्रपुर, मुक्तेश्वर, गरमपानी और रानीखेत …
दीपिका नेगी, अमृत विचार, नैनीताल। कुमाऊं में पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) नई शुरुआत कर रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में पेट्रोल डीजल की समस्या खत्म करने के लिये चार पंप खोले जाएंगे, जहां पेट्रोल और डीजल दोनों की ही सुविधायें मिलेंगी।
इसके लिए रुद्रपुर, मुक्तेश्वर, गरमपानी और रानीखेत में जगह चिन्हित कर ली गई है। इससे पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी सहूलियत होगी। कुमाऊं में अप्रैल माह से पर्यटन सीजन की शुरुआत मानी जाती है। ऐसे में यहां बड़ी संख्या में सैलानी घूमने के लिए आते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में पेट्रोल-डीजल पंप कम संख्या में हैं। सीमांत क्षेत्रों में तो इनकी गिनती की संख्या होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में केएमवीएन पर्यटन की संभावनाओं पर जोर देने के उद्देश्य से अपने पेट्रोल पंप खोलने जा रहा है, जिसे लेकर निगम ने जगह भी चिन्हित कर ली हैं। पेट्रोल पंप की डीलरशिप इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन देगा। एक पेट्रोल पंप पर 40 से 50 लाख रुपये का व्यय आने का अनुमान है। पेट्रोल पंप के लिए रुद्रपुर में सिडकुल की भूमि, गरमपानी, रानीखेत और मुक्तेश्वर के सुनकिया में जगह चिन्हित कर ली गई है। इस योजना की डीपीआर तैयार की जा रही है।
पहाड़ों में पेट्रोल पंप को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नैनीताल, भवाली के बाद कोई पेट्रोल पंप की सुविधा नहीं है। जिस कारण सैलानियों को दिक्कतें होती हैं। ऐसे में केएमवीएन के पंप पर पेट्रोल और डीजल दोनों सुविधा मिलने से रोजगार के साथ ही पर्यटन विकास की संभावनाओं को भी बढ़ावा मिलेगा।
– एपी वाजपेयी, महाप्रबंधक, केएमवीएन
एरीज में भी पंप लगाने की कवायद
नैनीताल। नैनीताल में वेधशाला (एरीज) के पास मनोरा बैंड पर भी पंप लगाने की कवायद चल रही है, जिसमें पेट्रोल-डीजल के साथ ही सीएनजी की भी सुविधा दी जाएगी। केएमवीएन के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक केवल नैनीताल नगर में सूखाताल में ही पेट्रोल और डीजल दोनों की सुविधा है, यह पंप केएमवीएन के अधीन है। बड़ी संख्या में लोग पंप पर पहुंचते हैं, जो जाम का एक बड़ा कारण भी है।
एरीज के पास पंप खुलने पर नैनीताल में लगने वाले अनावश्यक जाम से मुक्ति मिलेगी। साथ ही जिन पर्यटकों को डीजल भरवाना है, उन्हें सूखाताल आने के लिए टोल टैक्स नहीं भरना पड़ेगा। साथ ही इससे कार्बन उत्सर्जन भी कम होगा। केएमवीएन ने बताया कि एरीज में पंप के लिए चिन्हित जगह वन अधिकृत क्षेत्र है, इसके लिए शासन स्तर पर वन भूमि हस्तांतरण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
