मुरादाबाद : प्रॉपर्टी डीलर ने छड़ियों के मेले की जमीन पर किया कब्जा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद/पाकबड़ा, अमृत विचार। पाकबड़ा थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर ने छड़ी मेले स्थल पर जेसीबी चलाकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया। ग्रामीणों ने इस संबंध में एसडीएम से शिकायत की। तब हलका लेखपाल ने पैमाइश करके मेला स्थल को कब्जा मुक्त कराया। रतनपुर कलां गांव में करीब 50 वर्ष से नवमी पर छड़ियों का …

मुरादाबाद/पाकबड़ा, अमृत विचार। पाकबड़ा थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर ने छड़ी मेले स्थल पर जेसीबी चलाकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया। ग्रामीणों ने इस संबंध में एसडीएम से शिकायत की। तब हलका लेखपाल ने पैमाइश करके मेला स्थल को कब्जा मुक्त कराया। रतनपुर कलां गांव में करीब 50 वर्ष से नवमी पर छड़ियों का मेला लगता है। यहां जाहरवीर का पूजा स्थल भी है।

इसके बराबर में नईमा पत्नी मो. हुसैन की जमीन है। नईमा ने अपनी भूमि प्रॉपर्टी डीलर को बेच दी थी। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर ने मेला स्थल की करीब एक बीघा जमीन पर जेसीबी से मिट्टी उठवाकर अपनी जमीन में मिला लिया। यहां लगे पेड़ों को भी उखाड़ कर नष्ट कर दिया। ग्रामीणों की शिकायत पर हलका लेखपाल ने पैमाइश की। इसमें शिकायत सही पाई गई। मगर, इसके बाद भी आरोपी प्रॉपर्टी डीलर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। तब ग्रामीणों ने एसडीएम से मामले की शिकायत की। उनके आदेश पर गुरुवार को लेखपाल ने मेला स्थल को कब्जा मुक्त कराया।

गांव रतनपुर कलां में छड़ियों का मेला लगने की जगह है, इससे सटी हुई नईमां की जमीन है। इसे उन्होंने प्रॉपर्टी डीलरों को बेच दिया है। प्रॉपर्टी डीलर ने लगभग एक बीघे पर अवैध कब्जा कर लिया था। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीम बिलारी के आदेश पर पैमाइश करके प्रॉपर्टी डीलर का कब्जा हटवा दिया गया है। -मो. शफी, लेखपाल, रतनपुर कलां

संबंधित समाचार