हल्द्वानी: वायरल की चपेट में आया हल्द्वानी, अस्पतालों में बढ़ी भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बदलते मौसम के साथ ही शहर में वायरल के मरीज बढ़ने लगे हैं। ओपीडी में सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। ओपीडी में पिछले दिनों की अपेक्षा 30 प्रतिशत तक उछाल आया है। ठंड खत्म हो गई है और गर्मी बढ़ती जा रही है। इस समय अधिकतम तापमान सामान्य …

हल्द्वानी, अमृत विचार। बदलते मौसम के साथ ही शहर में वायरल के मरीज बढ़ने लगे हैं। ओपीडी में सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। ओपीडी में पिछले दिनों की अपेक्षा 30 प्रतिशत तक उछाल आया है।

ठंड खत्म हो गई है और गर्मी बढ़ती जा रही है। इस समय अधिकतम तापमान सामान्य से कहीं ज्यादा चल रहा है। हालांकि रात के समय तापमान में काफी कमी आ रही है। दिन और रात के तापमान में करीब 20 डिग्री का अंतर हो रहा है। बदलते मौसम की वजह से लोगों को मौसमी सर्दी और जुकाम की बीमारी शुरू हो गई है।

बेस अस्पताल में जहां एक माह पहले तक ओपीडी में 700 से 800 मरीज आ रहे थे तो वहीं इस समय मरीजों की संख्या बढ़कर 1200 तक पहुंच गई है। इनमें ज्यादातर मरीज सर्दी, जुकाम और बुखार के हैं। एसटीएच का भी यही हाल है। यहां भी वायरल के मरीज बढ़ रहे हैं।

ओपीडी में एक दिन में करीब 2000 मरीज आ रहे हैं। जिनमें से अधिकतर मरीज वायरल के हैं। बच्चों में वायरल फीवर फैल रहा है। इसलिए अस्पतालों में बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी वायरल का प्रकोप रहेगा। इसके लिए लोगों को सावधानी रखने की जरूरत है।

बचाव के लिए रखें ध्यान
हल्द्वानी। जिला संक्रामक रोग विलश्लेषक डॉ. एनके कांडपाल ने बताया कि वायरल फीवर से बचने के लिए खानपान का ध्यान रखें। घर से बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाएं। बच्चों में भी यही आदल डालें। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। अभी से शीतल पेय और पदार्थों का सेवन नहीं करें।

ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पिछले दिनों की अपेक्षा यह ज्यादा है। इनमें वायरल के काफी मरीज हैं। जिनका उपचार किया जा रहा है।

– डॉ. अरुण जोशी, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी

सर्दी और जुकाम के काफी मरीज इस समय आ रहे हैं। ओपीडी में आने वाले ज्यादातर मरीज इस बीमारी के हैं। मौसम बदलने के साथ लोगों की परेशानी बढ़ रही है।

– डॉ.विनिता निखुर्पा, फिजिशियन, बेस अस्पताल

.बच्चों में भी इस समय सर्दी और जुकाम के मामले बढ़ रहे हैं। दिन और रात के तापमान में काफी अंतर है। बच्चों का ध्यान रखे जाने की जरूरत है।

-डॉ. एसएस बिष्ट, बाल रोग विशेषज्ञ, बेस अस्पताल

संबंधित समाचार