रामपुर : हाईटेंशन करंट की चपेट में आकर मजदूर झुलसा, पिकअप में लगी आग

रामपुर : हाईटेंशन करंट की चपेट में आकर मजदूर झुलसा, पिकअप में लगी आग

रामपुर/स्वार, अमृत विचार। पिकअप में सब्जी लाद रहे मजदूर का हाथ अचानक उपर से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन से टकराने पर मजदूर बुरी तरह से झुलस गया।पिकअप धूं-धूंकर जल उठी। मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे मजदूर को 108 एंबुलेंस से उचित उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। पिकअप में लगी आग …

रामपुर/स्वार, अमृत विचार। पिकअप में सब्जी लाद रहे मजदूर का हाथ अचानक उपर से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन से टकराने पर मजदूर बुरी तरह से झुलस गया।पिकअप धूं-धूंकर जल उठी। मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे मजदूर को 108 एंबुलेंस से उचित उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। पिकअप में लगी आग पर बामुश्किल काबू पाया। लेकिन जब तक पिकअप जलकर राख हो गई।

नगर निवासी इरफान सब्जी का ठेकेदार है। बाहर की मंडियों में सब्जी बेचने का काम करता है। गुरुवार को ठेकेदार मजदूर से स्वार रामपुर मार्ग स्थित गांव मधुपुरा के निकट सड़क किनारे पिकअप को खड़ा कर दिया।पिकअप के ऊपर से 11 हजार बिजली की गुजर रही है। तहसील क्षेत्र के गांव धनौरा निवासी मजदूर राजू पुत्र पुरुषोत्तम पिकअप में चढ़कर बीन की बोरियां लादने लगा।

अचानक बोरियों लादते समय मजदूर का हाथ बिजली की हाईटेंशन लाईन में लग गया।जिसके चलते करंट ने मजदूर को अपनी ले लिया।देखते ही देखते मजदूर ओर पिकअप में आग लग गई,अफरातफरी मच गई। मजदूर बुरी तरह से झुलसने के साथ ही पिकअप धूं-धूंकर जलने लगी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी हरेन्द्र सिंह घटनास्थल पहुंचे।गंभीर रूप से झुलसे मजदूर को आनन-फानन मे 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए जिलाचिकित्सालय भिजवा कर पिकअप में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया।बामुश्किल पुलिस ने आग पर काबू पाया। लेकिन पिकअप जलकर राख हो गई।

ये भी पढ़ें:-रामपुर : गश्त के दौरान हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, एक गिरफ्तार