Aryan Khan Drug Case: NCB को मिली बड़ी राहत, चार्जशीट दाखिल करने के लिये 60 दिन की मिली मोहलत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से जुड़े ड्रग्स केस की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की स्पेशल इंवेस्टिगेटिव टीम (SIT) को मामले में चार्जशीट दाखिल करने के लिए मुंबई सत्र न्यायालय से 60 दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है। मामले में 2 अप्रैल …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से जुड़े ड्रग्स केस की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की स्पेशल इंवेस्टिगेटिव टीम (SIT) को मामले में चार्जशीट दाखिल करने के लिए मुंबई सत्र न्यायालय से 60 दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है। मामले में 2 अप्रैल तक चार्जशीट दाखिल करनी थी।

स्पेशल नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (NDPS) अदालत ने गुरुवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को आर्यन खान केस में चार्जशीट पेश करने के लिए 60 दिन का और समय दिया है। NCB ने इससे पहले विशेष न्यायाधीश वीवी पाटिल के समक्ष एक आवेदन दायर कर मामले में चार्जशीट दाखिल करने के लिए 90 दिन और बढ़ाने की मांग की थी। बता दें कि आर्यन खान 2021 में सबसे ज्यादा विवादों में रहे थे।

3 अक्टूबर को NCB ने किया था गिरफ्तार

आर्यन खान को पिछले साल 3 अक्टूबर को गोवा जाने वाले एक क्रूज जहाज से ड्रग्स की कथित जब्ती के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। एनसीबी ने आर्यन खान समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें से 18 आरोपी फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं, जबकि दो विदेशी जेल में बंद हैं।

इसके बाद करीब तीन सप्ताह तक जेल में रहने के बाद 28 अक्टूबर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। आर्यन खान को ड्रग्स केस में 25 दिन बाद हाई कोर्ट से जमानत मिली ​थी। हिरासत में रहने के दौरान, आर्यन के व्हाट्सएप चैट का विश्लेषण किया गया था और उनसे एनसीबी ने पूछताछ की थी।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के बीच नशीली दवाओं से संबंधित क्राइम करने की साजिश का कोई सबूत नहीं है। अदालत ने कहा कि उनके बीच व्हाट्सएप पर हुई बातचीत में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया।

25 दिन बाद मिली थी जमानत

कोर्ट ने 28 अक्टूबर को आर्यन खान, उनके दोस्त अरबाज मर्चेट और फैशन माडल मुनमुन धमेचा को एक-एक लाख रुपये के निजी बांड पर जमानत दी थी। एनसीबी ने छापेमारी के दौरान क्रूज पोत से 13 ग्राम कोकीन, पांच ग्राम मेफेड्रोन, 21 ग्राम मारिजुआना, 22 गोलियां एमडीएमए (एक्स्टसी) और 1.33 लाख रुपये नकद जब्त किए थे।

आर्यन के खिलाफ नहीं मिला कोई सबूत

पिछले दिनों एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि आर्यन खान ड्रग्स की एक बड़ी साजिश या अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी सिंडिकेट का हिस्सा थे। SIT के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर हिंदुस्तान टाइम्स को यह जानकारी दी थी।

SIT (Special Investigative Team) ने अखबार के साथ अपनी जांच के कुछ निष्कर्ष साझा किए थे, जिसमें बताया गया था कि आर्यन खान के पास कोई ड्रग्स नहीं था। एक अधिकारी ने कहा कि आर्यन खान कि चैट से यह नहीं पता चलता कि वह किसी अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का हिस्सा था, इसके अलावा क्रूज पर छापे के दौरान अनियमितता बरती गई।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद : महिला की तहरीर पर सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा

संबंधित समाचार