मुरादाबाद : मीना की ज्यूलरी ने बढ़ाई मेले की रौनक, विदेशी ग्राहकों से मिले ऑर्डर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। ग्रेटर नोएडा में लगे मेले के तीसरे दिन आर्टिफिशियल ज्वेलरी ने विदेशी ग्राहकों को खूब प्रभावित किया। ज्यूलरी में मुरादाबाद की मीना कारीगिरी देख ग्राहक खूब-ब-खुद खींचे चले आए। इस बीच नेकलेस और अंगूठियां के खूब ऑर्डर मिले। घरेलू उत्पाद भी अपना जलवा बिखेरने में पीछे नहीं रहे। कई विदेशी ग्राहकों ने …

मुरादाबाद, अमृत विचार। ग्रेटर नोएडा में लगे मेले के तीसरे दिन आर्टिफिशियल ज्वेलरी ने विदेशी ग्राहकों को खूब प्रभावित किया। ज्यूलरी में मुरादाबाद की मीना कारीगिरी देख ग्राहक खूब-ब-खुद खींचे चले आए। इस बीच नेकलेस और अंगूठियां के खूब ऑर्डर मिले। घरेलू उत्पाद भी अपना जलवा बिखेरने में पीछे नहीं रहे। कई विदेशी ग्राहकों ने ऑर्डर दिए। यह मेला निर्यातक जगत के लोगों को गति देने के लिए रामबाण साबित हुआ है।

इंडिया एक्सपो मार्ट में शुक्रवार को मध्य प्रदेश के खरगोन से लोकसभा सदस्य गजेंद्र सिंह पटेल ने मेले का दौरा किया। उन्होंने प्रदर्शकों के साथ बातचीत की और उत्पादों की बारीकियां जानी। कहा कि सभी निर्यातक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस क्षेत्र के दुनिया को देखने के तरीके को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने कई महिलाओं और युवाओं को लाभकारी रोजगार और वित्तीय स्वतंत्रता की ओर प्रेरित किया। इस दौरान ईपीसीएच के महानिदेश डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि विभिन्न रॉ मटेरियल के उपयोग से लकड़ी, धातु, बेंत और बांस, प्राकृतिक रेशों, ऊन, रेशम, जूट, भांग, कयर, डेरिवेटिव , चमड़ा, टेराकोटा, लाह और प्राकृतिक अवशेष और पत्थर से बने 2000 से अधिक उत्पादों का प्रदर्शन किया है।

इस बार भी प्रोलीफिक प्रोडक्ट लाइन एक्सटेंशन्स और नए संग्रह पेश किए गए हैं, क्योंकि निर्माता संवेदनशीलता के साथ रॉ मटेरियल, शिल्प कुशलता के पारस्परिकता और मिश्रण पर केंद्रित करता है। कहा कि 2500 निर्यातकों में से 200 अधिक महिलाओं उद्यमियों ने अपने उत्पाद का प्रदर्शन किया है। बताया कि विदेशी ग्राहकों को सेमिनार, रैंप शो और सांस्कृतिक व लोक प्रदर्शन से खूब उत्साहित किया।

महापौर व हस्तशिल्प बोर्ड के पूर्व सदस्य ने किया भ्रमण
ईपीसीएच के 53वें हस्तशिल्प मेले के तीसरे ने दिन शहर के महापौर विनोद अग्रवाल और अखिल भारतीय हस्तशिल्प बोर्ड वर्ष मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व सदस्य आजम अंसारी ने एक्सपो मार्ट का भ्रमण किया। इस दौरान शहर के निर्यातकों से मुलाकात और उनका उत्साहवर्धन किया। शहर की कारिगिरी को सराहा। अंसारी ने उम्मीद जताई है की 2022 का एस्कॉर्ट फेयर अवार्ड मुरादाबाद के हिस्से में आएगा। नजमुल इस्लाम, नीरज खन्ना, अवधेश अग्रवाल, जेपी सिंह, कमल सोनी, मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : Pariksha Pe Charcha 2022: पीएम मोदी ने छात्रों से किया संवाद, कहा- बिना खेले कोई खिल नहीं सकता, शिक्षा के साथ हुनर जरूरी

 

संबंधित समाचार