रामनगर: सड़क हादसे में कॉर्बेट नेशनल पार्क के गाइड की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामनगर, अमृत विचार। सड़क हादसे में कॉर्बेट के गाइड की मौत हो गई। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। रविवार को सावल्दे नए पुल के पास तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने गाइड विपिन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। विपिन कॉर्बेट पार्क के ढेला, झिरना जोन में गाइड …

रामनगर, अमृत विचार। सड़क हादसे में कॉर्बेट के गाइड की मौत हो गई। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।

रविवार को सावल्दे नए पुल के पास तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने गाइड विपिन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। विपिन कॉर्बेट पार्क के ढेला, झिरना जोन में गाइड था। वह पुल के पास अपनी ज़िप्सी का इंतज़ार कर रहा था, तभी सावल्दे होटल से निकले एक पर्यटक की तेज़ रफ़्तार कार ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी और विपिन को वही तड़पता हुआ छोड़कर भाग गया।

विपिन की मौके पर मौत हो गयी। बताया गया कि एक वर्ष पहले ही विपिन की शादी हुई थी। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि ग्राम गंगापुर बासीटीला निवासी कांति देवी की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।

संबंधित समाचार