अनन्या पांडे और ईशान खट्टर ने खत्म किया 3 साल का रिश्ता, खाली पीली के सेट से शुरू हुई थी इनकी लव स्टोरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड स्टार अनन्या पांडे और ईशान खट्टर पिछले 3 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों के प्यार की कहानी खाली पीली के सेट से शुरू हुई थी। कोरोना के दौरान ये दोनों कलाकार कई बार एक साथ वेकेशन पर भी गए। रिपोर्ट्स की मानें तो ईशान खट्टर और अनन्या पांडे अब …

मुंबई। बॉलीवुड स्टार अनन्या पांडे और ईशान खट्टर पिछले 3 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों के प्यार की कहानी खाली पीली के सेट से शुरू हुई थी। कोरोना के दौरान ये दोनों कलाकार कई बार एक साथ वेकेशन पर भी गए। रिपोर्ट्स की मानें तो ईशान खट्टर और अनन्या पांडे अब अलग हो चुके हैं। 3 सालों बाद इन दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है।

अक्सर इन्हें साथ स्पॉट किया जाता रहा। वहीं कहा गया कि नया साल भी दोनों साथ में साथ ही मनाया था जिसके लिए दोनों मालदीव भी गए थे। लेकिन अब दोनों के ब्रेक अप की खबरों ने हर किसी को हैरान कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इनका ब्रेक अप आपसी सहमति से हुआ है। दोनों ने आपसी रज़ामंदी से तय किया है कि वो अब दोस्त बने रहेंगे और इस रिश्ते को यहीं तक रखेंगे। साथ ही दोनों ने ये भी तय किया है कि आने वाले समय में अगर उन्हें साथ में फिल्म ऑफर होती है तो वो साथ काम करने से भी नहीं झिझकेंगे।

पढ़ें- यामी गौतम ने Tweet कर दी जानकारी, एक्ट्रेस का Instagram अकाउंट हुआ हैक

संबंधित समाचार