हल्द्वानी: नौ अप्रैल तक चुनाव खर्च का ब्योरा दें सभी प्रत्याशी – डीएम
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने नैनीताल जनपद की छह विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों से नौ अप्रैल तक चुनाव खर्च का लेखाजोखा दाखिल करने को कहा है। सोमवार को काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में प्रत्याशियों के व्यय मिलान को लेकर सहायक व्यय प्रेक्षक व लेखा टीम की बैठक …
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने नैनीताल जनपद की छह विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों से नौ अप्रैल तक चुनाव खर्च का लेखाजोखा दाखिल करने को कहा है।
सोमवार को काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में प्रत्याशियों के व्यय मिलान को लेकर सहायक व्यय प्रेक्षक व लेखा टीम की बैठक हुई। इसमें व्यय प्रेक्षक ने वर्चुअल रूप से हिस्सा लिया। पहले चरण में लालकुआं, भीमताल व नैनीताल विधानसभा सीटों का लेखा मिलान किया गया। फिर दोपहर तीन हल्द्वानी, कालाढूंगी, रामनगर सीटों के प्रत्याशियों का लेखा मिलान किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी गर्ब्याल ने कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 10 ए के तहत यदि निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों ने निर्धारित समयावधि में चुनावी व्यय का ब्योरा नहीं दिया तो उन्हें चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। यह अयोग्यता घोषणा की तारीख से अगले तीन साल के लिए लागू रहेगी।
नोडल व्यय/मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा के निर्देशन में लेखा टीम ने सभी प्रत्याशियों के 12 मार्च तक के व्यय का मिलान कर लिया है। सिर्फ 13 व 14 फरवरी और 10 मार्च मतदान दिवस के व्यय का लेखा मिलान करना बाकी है। उन्होंने बताया कि सभी प्रत्याशी को हर हाल में नौ अप्रैल 2022 तक चुनाव खर्च का लेखाजोखा प्रस्तुत करना होगा। इसके बाद प्रत्याशियों के लेखाजोखा नोडल व्यय की ओर से एनकोर पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों को चुनाव खर्च मिलान के लिए कैश रजिस्टर, प्रतिदिन का व्यय, बैंक रजिस्टर, बैंक स्टेटमेंट, बिल वाउचर का ब्योरा शीघ्र जमा कर दें, ताकि व्यय का मिलान समय से किया जा सके। बैठक में वर्चुअल माध्यम से व्यय प्रेक्षक डॉ. कुंदन यादव, एडीएम अशोक जोशी, कोषाधिकारी हेम कांडपाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी आदि मौजूद थे।
