बरेली: शहर से देहात तक चला ऑपरेशन वॉक थ्रू
बरेली, अमृत विचार। प्रदेश में चलाए जा रहे ऑपरेशन वॉक थ्रू के तहत शहर से लेकर देहात तक पुलिस ने बाजारों और पार्कों में गस्त की और वहां पर मिलने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की।सोमवार की शाम को पुलिस अधीक्षक नगर रवींद्र कुमार अपनी टीम के साथ कैंट के पार्कों में घूमने के …
बरेली, अमृत विचार। प्रदेश में चलाए जा रहे ऑपरेशन वॉक थ्रू के तहत शहर से लेकर देहात तक पुलिस ने बाजारों और पार्कों में गस्त की और वहां पर मिलने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की।सोमवार की शाम को पुलिस अधीक्षक नगर रवींद्र कुमार अपनी टीम के साथ कैंट के पार्कों में घूमने के साथ वहां की सुरक्षा देखी, और वहां घूम रहे लोगों से बातचीत की।
इसके साथ ही पार्क में घूम रहे संदिग्ध लोगों से उनके वहां आने का कारण पूछा। वहीं, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल हाफिजगंज बाजार में घूमे और वहां की सुरक्षा को देखा एवं लोगों को सुरक्षित रखने का विश्वास भी दिया। सीओ तृतीय साद मियां खान द्वारा बरादारी पुलिस बल के साथ इवनिंग वॉक में पार्कों, बाजारों, पूजा स्थलों आदि पर पेट्रोलिंग करते हुए जनता में सुरक्षा की भावना उत्पन्न कराने के लिए उनसे संवाद किया गया।
ये भी पढ़ें-
रेली: पुरानी रंजिश में लाठी डंडो से पीटा, रिपोर्ट
