मुरादाबाद : सब्जी के ठेले में क्रेन ने मारी टक्कर, वेंडर की मौत
मुरादाबाद,अमृत विचार। कटघर के प्रेम वंडर लैंड के सामने पुल से गुज रहे एक सब्जी के ठेले में सामने से आ रही क्रेन ने टक्कर मार दी। इससे ठेली चला रहा वेंडर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। यह …
मुरादाबाद,अमृत विचार। कटघर के प्रेम वंडर लैंड के सामने पुल से गुज रहे एक सब्जी के ठेले में सामने से आ रही क्रेन ने टक्कर मार दी। इससे ठेली चला रहा वेंडर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। यह हादसा मंगलवार की सुबह का है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वेंडर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि डियर पार्क बसंत पुर में रहने वाला होरीलाल (22) पहले हलवाई का काम करता था। होली के बाद से किसी कारणवस उसका हलवाई का काम ठप हो गया तो वह सब्जी का ठेला लगाने लगा। अभी चार माह पहले ही होरीलाल का विवाह हुआ है। उसकी पत्नी अंजली ने बताया कि मंगलवार को उसने होरीलाल को ठेला लगाने से मना किया, लेकिन वह नजरअंदाज कर काम पर निकल गया। अभी वह प्रेम वंडरलैंड पुल पर पहुंचा ही था कि सामने से आए तेज रफ्तार क्रेन ने ठेले में टक्कर मार दी।
वहीं ठेले की चपेट में आने से होरीलाला भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कटघर थाना पुलिस ने क्रेन को कब्जे में लेते हुए होरीलाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही एक सड़क हादसे में होरीलाल की मां और उसके छोटे भाई की भी इसी तरह के किसी सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
छत से गिरकर घायल हुई महिला
अगवानपुर में मंगलवार की दोपहर एक महिला अपनी छत से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। महिला छत पर सूख रहे कपड़े उतारने के लिए गई थी। उसके पति किशोर ने बताया कि कपड़े उतारते समय अचानक उसका पैर फिसल गया। इससे वह छत से सरक कर सीधे गली में गिर पड़ी। पड़ोसियों की मदद से एंबुलेस में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने बताया कि काफी ऊंचाई से नीचे गिरने की वजह से महिला की कमर की हड्डी चटक गई है। इसके अलावा शरीर के कई अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं।
ये भी पढ़ें : चाकू बाजी में घायल युवक की मेरठ के अस्पताल में मौत
