मध्यप्रदेश: हाथियों ने तीन ग्रामीणों को कुचलकर मार दिया
शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के जयसिंघ नगर थाना क्षेत्र के बाँसा गाँव में आज तड़के जँगली हाथियों ने महुआ बीनने जंगल गए तीन ग्रामीणों को कुचलकर मार दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के जयसिंघनगर वन परिक्षेत्र के बाँसा गाँव के किसान बल्ले सिंह कवर, उनकी पत्नी ललिता कवर और बहन बेबी सिंह आज …
शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के जयसिंघ नगर थाना क्षेत्र के बाँसा गाँव में आज तड़के जँगली हाथियों ने महुआ बीनने जंगल गए तीन ग्रामीणों को कुचलकर मार दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के जयसिंघनगर वन परिक्षेत्र के बाँसा गाँव के किसान बल्ले सिंह कवर, उनकी पत्नी ललिता कवर और बहन बेबी सिंह आज सुबह लगभग 3 बजे महुआ बीनने जंगल गए थे।
तभी जँगली हाथियों ने तीनों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके अलावाा हाथियों ने बासा गांव के पास वेयरहाउस में रखी धान को भी नुकसान पहुंचाया है। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और वनविभाग का दल घटनास्थल पर पहुँचा। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। उत्पाती हाथियों को इस इलाके से दूर भगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- रेलवे अंडर ब्रिज को यथासंभव रेलवे ओवर ब्रिज में परिवर्तित करने का प्रयास: अश्विनी वैष्णव
