बरेली: बूथों पर होगी वीडियोग्राफी, अफसर रखेंगे नजर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। एमएलसी चुनाव के तहत 9 अप्रैल को मतदान होगा। इसको लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां कर ली गई हैं। जिले में मतदान के लिए 21 बूथ बनाए गए हैं, इन पर नजर रखने के लिए वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इसके जरिए अफसर नजर रखेंगे। एमएलसी चुनाव के सभी बूथों पर मतदान प्रक्रिया …

बरेली, अमृत विचार। एमएलसी चुनाव के तहत 9 अप्रैल को मतदान होगा। इसको लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां कर ली गई हैं। जिले में मतदान के लिए 21 बूथ बनाए गए हैं, इन पर नजर रखने के लिए वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इसके जरिए अफसर नजर रखेंगे।
एमएलसी चुनाव के सभी बूथों पर मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

इसके अलावा सभी बूथों पर माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए जाएंगे। सभी मतदाताओं को समुचित जांच करने के बाद ही मतदान केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग ने बताया कि बरेली स्थानीय निकाय के लिए विधान परिषद क्षेत्र के पीठासीन अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों के प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

कहा कि मतदाता को मतदान करने के लिए बैगनी रंग का स्केच पेन मतदान केंद्र में उपलब्ध कराया जाएगा। लिहाजा किसी मतदाता को अपने साथ पेन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मतपत्र पर अंकों में 1, 2, 3 लिखकर मतदान करना होगा। मतदान केंद्र के अंदर मतदान पार्टी के साथ-साथ अन्य किसी भी व्यक्ति को मोबाइल, कागज और पानी ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

उन्होंने बताया कि निरक्षर एवं दृष्टिबाधित मतदाता को मतदान करने के लिये सहयोगी की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए उसे घोषणा पत्र भरना होगा। एक सहयोगी केवल एक मतदाता के साथ ही जा सकेगा। मतदान नौ अप्रैल को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक होगा।

ये भी पढ़ें-

बरेली: डॉक्टर के जीवन में आएंगी कई चुनौतियां, सदैव तत्पर रहें

संबंधित समाचार