Sri Lanka crisis : गोटबाया राजपक्षे ने ऋण संकट पर सलाह देने के लिए आर्थिक विशेषज्ञों की टीम नियुक्त की
कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने ऋण स्थिरता पर आर्थिक और वित्तीय विशेषज्ञों की सलाहकार समूह को नियुक्त किया है। राजपक्षे के मीडिया विभाग ने यह जानकारी दी है। विभाग ने बताया कि सलाहकार समूह के सदस्यों में श्रीलंका के केंद्रीय बैंक के पूर्व गवर्नर इंद्रजीत कुमारस्वामी, विश्व बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री शांता …
कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने ऋण स्थिरता पर आर्थिक और वित्तीय विशेषज्ञों की सलाहकार समूह को नियुक्त किया है। राजपक्षे के मीडिया विभाग ने यह जानकारी दी है।
विभाग ने बताया कि सलाहकार समूह के सदस्यों में श्रीलंका के केंद्रीय बैंक के पूर्व गवर्नर इंद्रजीत कुमारस्वामी, विश्व बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री शांता देवराजन और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) क्षमता विकास संस्थान की पूर्व निदेशक शर्मिनी कोरे शामिल हैं।
मीडिया विभाग ने कहा कि सलाहकार समूह के सदस्य पहले ही राष्ट्रपति राजपक्षे के साथ आईएमएफ के साथ नियमित संचार बनाए रखने पर चर्चा कर चुके हैं। सलाहकार समूह को आईएमएफ के साथ बातचीत में शामिल श्रीलंकाई अधिकारियों के साथ चर्चा करने और मौजूदा ऋण संकट पर काबू पाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने का काम सौंपा गया है।
